WWE फैंस के द्वारा पसंद किए जाने वाले सुपरस्टार को लेकर लीजेंड The Undertaker ने किया बड़ा खुलासा, हील टर्न को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान 1

The Undertaker: 2022 से कोडी रोड्स (Cody Rhodes) को WWE का सबसे बड़ा बेबीफेस सुपरस्टार माना जाता है। आखिरकार अमेरिकन नाईटमेयर ने WWE WrestleMania 40 में दिग्गज रोमन रेंस (Roman Reigns) को हराकर स्टोरी को खत्म किया और नए अनडिस्प्यूटेड चैंपियन बने। उन्होंने लगभग 2 सालों से ब्लडलाइन का सामना किया। नए युग की शुरुआत हो चुकी हैं और उनके टाइटल का नाम भी बदल दिया हैं, जिसे अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन के नाम से जाने जाता है। हालिया में WWE हॉल ऑफ फेमर द अंडरटेकर (The Undertaker) ने कोडी रोड्स को लेकर बड़ा बयान दिया, जिसके बाद दर्शकों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

यह भी पढ़े: जानिए वो कौन-सी 3 खतरनाक फियूड हैं जोकि WWE में Braun Strowman की वापसी पर देखने की उम्मीद हैं 

WWE लीजेंड द अंडरटेकर ने कोडी रोड्स को लेकर दिया बड़ा बयान

हालिया में Six Feet Under with Mark Calaway पॉडकास्ट पर द फेनम (The Phenom) ने मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स को लेकर अपनी राय व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अमेरिकन नाईटमेयर बतौर चैंपियन बहुत लंबा काम करने वाले हैं।

उन्होंने आगे कहा:

“वो तुरंत कंपनी के सबसे बड़े बेबीफेस बने। वह लगातार व्यस्त शोज कर रहे हैं। ये वही है जिसकी जरूरत है। मेरा बोलने का अर्थ है कि जीवन काफी बदल जाता है और वह लंबे समय से यही काम कर रहा था लेकिन अब उसका कैलेंडर पूरी तरह से व्यक्त हो चुका हैं। मुझे लगता है कि उन्हें दर्शकों के साथ जुड़ा रहना चाहिए। वो बहुत ज्यादा काम कर रहे हैं क्योंकि उसका सपना है और वो ऐसा करना चाहता है।”

अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स से मिलती है हील वाइब्स

मुझे यह अंदाजा नहीं है कि वो कब तक चैंपियनशिप को हरने वाले हैं लेकिन मुझे उनसे वास्तव में हील की अनुभूति होती है। इस वजह से उनको हील टर्न लेना चाहिए। लीजेंड ने आगे कहा:

“मुझे नहीं जानना है कि वो बतौर चैंपियन वह बदल जाएगा लेकिन मुझे यह भी नहीं जानना है कि उस जगह जाने की प्रक्रिया क्या होंगी। मुझे लगता है कि वो बढ़िया हील साबित हो सकता है। मुझे उससे लगातार हील की अनुभूति होती है। मैं संतुष्ट और साधारण तरीके से बढ़िया होते हुए देख सकता हूं। बहकावें में मत आओं। यह सब कुछ एक काम है लेकिन मैं अच्छे से देख सकता हूं। मैं उसे उनके कैरेक्टर में बतौर हील महसूस करता हूं।”

यह भी पढ़े: ‘मैं घर पर नहीं बैठा हूं…*&#$’- सीएम पंक ने 11 साल पुरानी यादों को किया ताजा, जबरदस्त प्रोमो देते हुए अपने दुश्मन के खिलाफ भरी हुंकार