Jon Moxley/Dean Ambrose: जॉन मोक्सली (Jon Moxley) प्रोफेशनल रेसलिंग का एक लोकप्रिय नाम रहा हैं। उन्होंने बड़ी-बड़ी कमानियों में काम किया हैं, जिसमें WWE, AEW और NJPW शामिल हैं। वो इस वक्त ऑल एलीट रेसलिंग (AEW) में बेहतरीन काम कर रहे हैं। हालांकि, जॉन ने NJPW, ROH, CMLL समेत कई ब्रांड में अपीयरेंस दी हैं।
आपको बता दें कि जॉन मोक्सली को WWE में डीन एम्ब्रोज के नाम से जाना जाता है। उन्होंने साल 2011 से लेकर 2019 तक बेहतरीन नाम कमाया था। उन्होंने द शील्ड में रहकर दर्शकों का भरपूर अंदाज में मनोरंजन किया था। फ़िलहाल जॉन ने AEW में रहकर एक नया कीर्तिमान रच दिया हैं जिसको लेकर विचार व्यक्त करने वाले हैं।
जॉन मोक्सली ने AEW में रचा कीर्तिमान
12 अप्रैल 2024 को न्यू जापान प्रो रेसलिंग (NJPW) के विंडी सिटी के रायट में जॉन मोक्सली ने तेतसुया को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था। मोक्सली ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि यह उनका एक मात्र IWGP वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप खिताब होगा।
उन्होंने कहा कि “मुझे पूरी संभावना है कि मेरे जीवन काल में IWGP चैंपियनशिप का केवल एक ही मौका मिलेगा, चलो ठीक है, मुझे एक ही मौके की आवश्यकता है”
इसी के साथ जॉन मोक्सली अपने शब्दों पर अड़े रहें और उन्होंने तेतसुया को शिकस्त देते हुए IWGP वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को अपने नाम की। इसी के साथ जॉन एक मात्र ऐसे रेसलर बन गए हैं जिन्होंने प्रोफेशनल रेसलिंग के इतिहास में WWE, AEW और IWGP में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को अपने नाम किया।
डीन एम्ब्रोज ने WWE चैंपियनशिप को सैथ रॉलिंस के खिलाफ प्राप्त किया था। आपको बता दें कि साल 2016 में एम्ब्रोज ने रॉलिंस के खिलाफ मनी इन द बैंक ब्रीफकेस को दांव पर लगाया था और यह कारनामा किया था। उनका टाइटल रन लगभग 84 दिनों तक चला था।
AEW में जॉन मोक्सली ने पहली बार वर्ल्ड चैंपियनशिप AEW Revolution के दौरान प्राप्त की थी। उन्होंने क्रिस जैरिको को शिकस्त दी थी। उनका टाइटल रन लगभग 277 दिनों तक चल था।