"WWE से सन्यास लेना होगा"- 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन ने अपने रिटायरमेंट पर किया बड़ा खुलासा, जानकर हो जाएंगे हैरान 1

Randy Orton: WWE में रैंडी ऑर्टन लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक हैं। प्रोफेशनल रेसलिंग में द वाइपर का अनोखा सफर रहा है। ऑर्टन ने कई बड़ी-बड़ी उपलब्धियां प्राप्त की हैं, जिसमें 14 बार WWE चैंपियनशिप खिताब को अपने नाम किया है। आपको बता दें कि रैंडी ऑर्टन पीठ की गंभीर चोट की वजह से बाहर चल रहे थे और उन्होंने लगभग डेढ़ साल बाद दोबारा WWE में वापसी की।

फ़िलहाल रैंडी ऑर्टन WWE ब्लू ब्रांड के साथ फूल-टाइम रेस्टर के रूप में काम कर रहे हैं। हाल ही में द वाइपर ने एक इंटरव्यू में अपनी इंजुरी को लेकर खुलासा किया। मुझे डॉक्टरों ने पीठ की गंभीर चोट की वजह से हमेशा के लिए WWE से संस्यास लेने को कहा था। उन्होंने कहा:

“मुझे कई न्यूरोलॉजिस्ट कह रहे थे। ‘तुम्हें पता है क्या’, आपका सफर बढ़िया रहा है। रेसलिंग के बाद भी आपकी जिंदगी बढ़िया हैं और आप आराम से रहना चाहते हैं। आप जिंदगी भर दर्द में नहीं रहना चाहेंगे। हम आपकी पीठ पूरी तरह सही कर देंगे लेकिन आपको रेसलिंग बंद करना होगा। मैं पहले 6 महीने जब दूर था, तो मेरे दिमांग में विचार चल रहा था कि यह काफी मुश्किल होगा। यह दिमांग से काफी चुनोतिपूर्व था”

क्या WWE King of the Ring 2024 का ताज पहन पाएंगे रैंडी ऑर्टन

WWE में रैंडी ऑर्टन ने डेढ़ साल के बाद Survivor Series WarGames 2023 के जरिए वापसी करते हुए फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया था। आपको बता दें कि द वाइपर ने रॉयल रंबल 2024 में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के खिलाफ ट्रिपल ट्रिपल थ्रेट मैच में रोमन रेंस और एलए नाइट का सामना किया था। हालिया Backlash 2024 में रैंडी ऑर्टन ने केविन ओवंस के साथ मिलकर सोलो सिकोआ और टामा टोंगा का सामना किया था, जहां उनको हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, वो King of the Ring के सेमीफाइनल में टामा टोंगा का सामना करेंगे। अगर सेमीफाइनल में द ब्लडलाइन के सदस्य को शिकस्त देते हैं, तो किंग का ताज पहनने के काफी नजदीक पहुंच जाएंगे और गुंथर को मेन इवेंट में पराजित करते हुए 2024 के विजेता बन सकते हैं।

यह भी पढ़े: WWE King and Queen of the Ring में होने वाले सभी मैचों को लेकर भविष्यवाणी, जानिए कौन बनेगा 2024 का विजेता