Posted inWWE News, WWE, WWE Raw

WWE Raw, 13 मई 2024, 2 चीजें जो फैंस को पसंद आई और 2 जो बिल्कुल अच्छी नहीं लग

WWE Raw, 13 मई 2024, 2 चीजें जो फैंस को पसंद आई और 2 जो बिल्कुल अच्छी नहीं लग 1

Raw: WWE Raw में मेंस और वीमेंस के क्वार्टर फाइनल मैचों का आयोजन देखने को मिला, जिसमें सुपरस्टार्स ने तगड़ा प्रदर्शन करते हुए अगले राउंड में जगह बनाई। वैसे कुछ सुपरस्टार्स की स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया गया। वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच के संकेत मिले। कंपनी ने बुकिंग को लेकर दर्शकों को काफी प्रभावित किया और कुछ जगहों पर निराश किया। इस आर्टिकल में हम WWE Raw में हुई 2 अच्छी और बुरी चीजों को लेकर जानकारी देने वाले हैं।

यह भी पढ़े: WWE Raw रिजल्ट्स LIVE, 13 मई 2024: वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप के लिए फैटल 4 वे मैच में दिग्गजों ने मचाई तबाही, किंग का ताज पहनने के लिए मिले सेमीफाइनलिस्ट

#2) अच्छी चीज: वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैलेंजर मिलना

रेड ब्रांड के हालिया एपिसोड में वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप के लिए फैटल 4 वे नंबर 1 कंटेंडर्स मैच देखने को मिला। इस मैच के दौरान सभी टीमों के बीच बराबर की टक्कर देखने को मिलीं। रिंग साइड पर मौजूदा वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन ऑसम ट्रुथ मौजूद थे। AOP और क्रीड ब्रदर्स का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा था लेकिन अचानक से कार्लिटो ने आकर पिट पर हमला किया और फिन बैलर ने पिन करते हुए जीत दर्ज की।

#2) बुरी चीज: सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर का आमना-सामना नहीं होना

WWE में दिग्गज सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर के बीच लंबे समय से दुश्मनी चली आ रही हैं। इसकी शुरुआत मेंस रॉयल रंबल 2024 से हुई थी, जहां स्कॉटिश वॉरियर ने “द बेस्ट इन द वर्ल्ड” को एलिमिनेट किया था। उसके बाद भी दोनों के बीच कई नोक-झोक देखने को मिलीं और अभी भी दोनों एक-दूसरे पर निशाना साधते दिखाई दे रहे हैं। हालिया रॉ एपिसोड में ड्रू मैकइंटायर ने उनपर निशाना साधते हुए डरपोक कहा। दोनों का आमना-सामना नहीं होना, जोकि बुरी चीज निकलकर आती है।

#1) अच्छी चीज: जे उसो को जीत के लिए बुक करना

WWE दिग्गज जे उसो लंबे समय से मेन रोस्टर में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्होंने बड़े-बड़े दिग्गजों को धराशाई करते हुए जीत दर्ज की हैं। हालिया रॉ एपिसोड में जे उसो बनाम इल्या ड्रैगूनोव के बीच King of the Ring टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल मुकाबला देखने को मिला। इस मैच के दौरान NXT स्टार ने पूर्व ब्लडलाइन सदस्य को कड़ी टक्कर दी। आखिरी में जे उसो ने अपने प्रतिद्वंदी को स्पीयर और उसो स्प्लैश देते हुए चारों खाने चित्त किया और जीत दर्ज की। किंग ऑफ द रिंग के फाइनल में जे उसो को जगह देना, जोकि अच्छी चीज निकलकर आती है।

#1) बुरी चीज: ब्रॉन ब्रेकर को किंग ऑफ द रिंग का हिस्सा नहीं बनाना

WWE King and Queen of the Ring के धमाकेदार मुकाबलों के एपिसोड जारी हैं। हालिया रेड ब्रांड शो में कंपनी के द्वारा क्वार्टर फाइनल मैच आयोजित किए गए थे, जिसमें सुपरस्टार्स ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। आपको बता दें कि Raw एपिसोड में बैकस्टेज ब्रोन ब्रेकर और एडम पियर्स देखने को मिले थे। उन्होंने कहा कि मुझे किंग ऑफ द रिंग का हिस्सा होना था और निराशा जताई जोकि बुरी चीज निकलकर आती है।

यह भी पढ़े: WWE Raw: 3 बड़ी बातें जो रॉ के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई 

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!