Posted inWWE News, WWE, WWE SmackDown

WWE SmackDown, 19 अप्रैल 2024 प्रिव्यू: सभी मैचकार्ड, महत्वपूर्ण खबर, भारतीय समयानुसार लाइव कब और कहाँ देखें?

WWE SmackDown, 19 अप्रैल 2024 प्रिव्यू: सभी मैचकार्ड, महत्वपूर्ण खबर, भारतीय समयानुसार लाइव कब और कहाँ देखें? 1

SmackDown: WWE SmackDown का आगामी एपिसोड 19 अप्रैल 2024 को पिट्सबर्ग, पेन्सिलवेनिया से लाइव प्रसारित होगा। मैनेजमेंट टीम के द्वारा ब्लू ब्रांड के एपिसोड को दिलचस्प बनाने के लिए धमाकेदार मुकाबलों और सैगमेंट को आधिकारिक रूप से बुक किया गया हैं। साथ ही पॉल हेमन (Paul Heyman) के द्वारा द ब्लडलाइन में चल रही गुथी को लेकर स्पष्ट रूप से चर्चा की जाएंगी। तो आइए बीना देरी करते हुए जानते हैं कि WWE SmackDown 19 अप्रैल 2024 के मैचकार्ड, भारतीय समयानुसार लाइव कब और कहाँ देख पाएंगे।

यह भी पढ़े: WWE में मौजूदा सभी चैंपियंस के नाम और ये कहाँ से आते हैं?, जानिए महत्वपूर्ण डिटेल्स

WWE SmackDown, 19 अप्रैल 2024: मैचकार्ड और प्रिव्यू

#) WWE वीमेंस चैंपियनशिप मैच: बेली vs नेओमी 

#) अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर-1 कंटेंडर मैच: एजे स्टाइल्स vs एलए नाइट 

#) फेटल 4-वे टैग टीम चैंपियनशिप के लिए नंबर-1 कंटेंडर मैच: लिगाड़ो डेल फैंटसामा vs स्ट्रीट प्रॉफिट vs ऑथर्स ऑफ पैन vs न्यू कैच रिपब्लिक 

#) न्यू टैग टीम चैंपियनशिप का ऐलान हो सकता है

आपको बता दें कि WWE Raw में वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप का ऐलान हुआ था। इसी प्रकार से कंपनी के चीफ कंटेंट ऑफिसर ट्रिपल एच ब्लू ब्रांड में भी बड़ा सरप्राइज दे सकते हैं। इसी के साथ कई चौंकाने वाले सैगमेंट देखने को उम्मीद हैं।

WWE SmackDown को भारत में लाइव कब और कहाँ देख सकते हैं?

WWE SmackDown को भारत में शनिवार (20 अप्रैल 2024) को सुबह 5:30 am बजे सोनी स्पोर्ट्स 1 और सोनी स्पोर्ट्स 1 एचडी पर देख सकते हैं। साथ ही सब्सक्रिप्शन और प्रीमियम वाले उपयोगकर्ता WWE नेटवर्क पर  देख सकते हैं। वहीं, इन-रिंग एक्शन का मजा ऑनलाइन माध्यम से भी उठा सकते हैं। प्रशंसक सोनी लिव, जियो टीवी और एयरटेल टीवी का इस्तेमाल करके मुफ्त में आनंद ले सकते हैं। हिंदी कमेंट्री का लुफ्त उठाने के लिए सोनी टेन 3 का इस्तेमाल करें।

यह भी पढ़े: ये हैं वो 3 मौजूदा WWE दिग्गज रेसलर्स जिनको ट्रिपल एच के द्वारा नहीं दिया जा रहा है बढ़िया पुश, नंबर-2 ने 10 बार जीती हैं चैंपियनशिप

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!