WWE Draft 2024: 6 राउंड्स से पिक्स किए गए 30 से ज्यादा तगड़े सुपरस्टार्स, Raw और SmackDown को मिलें नए चेहरें 1

Draft: WWE Draft के दूसरे दिन के संस्करण का आयोजन Raw के जरिए हुआ। इस रेड ब्रांड में कुल मिलाकर 6 राउंड्स देखने मिले, जिसमें से 30 से ज्यादा सुपरस्टार्स को चुना गया। पहले राउंड में सुपरस्टार्स को चुनने के लिए WWE कंपनी के चीफ कंटेंट ऑफिसर (CCO) ट्रिपल एच (Triple H) की पत्नी स्टैफनी मैकमैहन (Stephanie McMahon) आई। ड्राफ्ट के दूसरे चरण में कई सुपरस्टार्स को रेड ब्रांड में जगह मिलीं, तो कई सुपरस्टार्स को ब्लू ब्रांड में जगह मिलीं। इस आर्टिकल में हम 6 राउंड्स में चुने गए 30 से ज्यादा सुपरस्टार्स को लेकर पूरी लिस्ट बताएंगे।

यह भी पढ़े: VIDEO: SmackDown में ऑफ एयर के दौरान चेड गेबल ने पूर्व WWE चैंपियन को किया कंफ्रंट, कुछ ही मिनटों में वायरल हुआ जबरदस्त वीडियो

ये हैं वो 30 से ज्यादा सुपरस्टार्स जिनको WWE Draft के दूसरे संस्करण में जगह मिलीं

#1) WWE Draft 2024 के पहले राउंड में पिक्स गए सुपरस्टार्स

  • Raw के द्वारा पिक्स किए गए सुपरस्टार्स: गुंथर और लुडविग काइजर (इम्पीरियम), डैमेज कंट्रोल
  • SmackDown के द्वारा पिक्स किए गए सुपरस्टार्स: जेड कार्गिल, केविन ओवेंस

#2) WWE Draft 2024 के दूसरे राउंड में पिक्स गए सुपरस्टार्स

  • Raw के द्वारा पिक्स किए गए सुपरस्टार्स: सीएम पंक, ब्रॉन स्ट्रोमैन

  • SmackDown के द्वारा पिक्स किए गए सुपरस्टार्स: द प्राइड (बॉबी लैश्ले, बी-फैब और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स), टिफनी स्ट्रैटन

#3) WWE Draft 2024 के तीसरे राउंड में पिक्स गए सुपरस्टार्स

  • Raw के द्वारा पिक्स किए गए सुपरस्टार्स: LWO (रे मिस्टीरियो, ज़ेलिना वेगा, ड्रैगन ली, क्रूज़ डेल टोरो, जोएक्विन वाइल्ड और कार्लिटो), ड्रू मैकइंटायर
  • SmackDown के द्वारा पिक्स किए गए सुपरस्टार्स: लिगाडो डेल फैंटासमा (सैंटोस इस्कोबार, एंजल, बेर्टो और इलेक्ट्रा लोपेज़), शिंस्के नाकामुरा

#4) WWE Draft 2024 के चौथे राउंड में पिक्स गए सुपरस्टार्स

  • Raw के द्वारा पिक्स किए गए सुपरस्टार्स: जजमेंट डे (फिन बैलर, डॉमिनिक मिस्टीरियो और जेडी मैकडॉना) और इल्या ड्रैगूनोव
  • SmackDown के द्वारा पिक्स किए गए सुपरस्टार्स: नेओमी, चेल्सी ग्रीन और पाइपर निवेन

#5) WWE Draft 2024 के पांचवें राउंड में पिक्स गए सुपरस्टार्स

  • Raw के द्वारा पिक्स किए गए सुपरस्टार्स: न्यू डे, लायरा वैल्किरिया
  • SmackDown के द्वारा पिक्स किए गए सुपरस्टार्स: प्रिटी डेडली, कैंडिस लेरे और इंडी हार्टवेल

#6 WWE Draft 2024 के छठे राउंड में पिक्स गए सुपरस्टार्स

  • Raw के द्वारा पिक्स किए गए सुपरस्टार्स: फाइनल टेस्टामेंट (कैरियन क्रॉस, स्कार्लेट, AOP और पॉल एलरिंग) और ब्रॉन्सन रीड
  • SmackDown के द्वारा पिक्स किए गए सुपरस्टार्स: DIY (टॉमैसो चैम्पा और जॉनी गार्गानो), ब्लेयर डेवनपोर्ट

यह भी पढ़े: WWE Backlash 2024 का मैचकार्ड: Cody Rhodes के सामने होने वाली हैं सबसे मुश्किल चुनौती, भारत में कब, कहां और किस दिन तूफानी एक्शन का आनंद लेंगे?