15,000 लोगों के सामने WWE दिग्गज सैमी जेन ने सफलतापूर्वक अपने टाइटल को किया रिटेन, हार के बाद चेड गेबल ने खोया आपा 1

Sami Zayn vs Chad Gable: WWE Raw का आखिरी मुकाबला सैमी जेन बनाम चेड गेबल (Sami Zayn vs Chad Gable) के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए हुआ। यह मैच सैमी जेन के होमटाउन यानि मॉन्ट्रियल, कनाडा में आयोजित हुआ था। इस रेड ब्रांड के एपिसोड में कुल मिलाकर 15,000 लोगों की उपस्थिति मौजूद थी, जिन्होंने पूरी तरह सैमी का उत्साहवर्धन किया। यह मैच दोनों ही दिग्गजों ने बेहतरीन दिया, जिससे प्रशंसक काफी प्रभावित हुए।

यह भी पढ़े: ‘ट्रिपल एच कहाँ हैं…’- WWE वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन आर ट्रुथ ने की पागलपंती, CCO का बनाया मजाक 

आपको बता दें कि WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए सैमी जेन बनाम चेड गेबल के बीच मैच की शुरुआत हुई। शुरुआत में अल्फ़ा अकादमी के सदस्य का पलड़ा भरी नजर आया। उन्होंने टॉप रोप्स की मदद से डाइव लगाई और वो चैंपियन सैमी को पिन करने गए लेकिन उन्होंने किकआउट किया। इसके बाद अल्फ़ा अकादमी के लीडर ने अपने प्रतिद्वंदी को सबमिशन में जकड़ लिया। अपनी चतुराई से पूर्व ब्लडलाइन सदस्य ने खुद को बचाया और चेड को क्लोथ्सलाइन लगाकर ध्वस्त किया।

दोनों दिग्गजों ने रिंग के बीच जबरदस्त मूव्स लगाकर दर्शकों का पूरी तरह मनोरंजन किया। इन दोनों सुपरस्टार्स WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को पाने के लिए अपनी पूरी ताकत का इस्तेमाल किया। आपको बता दें कि चेड और सैमी ने एक-दूसरे को तीन-तीन सुप्लेक्स भी लगाएं। एक समय ऐसा भी आया था, जहां चेड ने सैमी को एंकल में जकड़ लिया था लेकिन वो कामयाब नहीं पाए। आखिरी में सैमी जेन ने अपना फिनिशर मूव हैलुवा किक लगाकर चेड गेबल को धराशाई किया और 15,000 लोगों के सामने अपनी आईसी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।

मैच खत्म होने के बाद WWE दिग्गज चेड गेबल ने खोया आपा

आईसी चैंपियनशिप मैच खत्म होने के बाद सैमी जेन और चेड गेबल के बीच दोस्त देखने को मिली। दोनों ही सुपरस्टार्स ने रिंग के बिच जश्न मनाया लेकिन अचानक से चेड गेबल ने अपना आपा खोया और उन्होंने सैमी जेब के ऊपर हमला किया। रिंग के साइड में आईसी चैंपियन पर केओस थ्योरी मूव लगाया। वहीं, टॉप रोप्स पर जाकर हालत खराब की। ऑफिशियल्स ने आकर चेड गेबल को रोकने का प्रयास किया। इसी के साथ रेड ब्रांड शोज का अंत हुआ।

यह भी पढ़े: WWE Raw में नए वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप बेल्टों का हुआ अनावरण, जानिए मौजूदा चैंपियन और चमचमाती तस्वीर