Posted inWWE Raw

WWE Raw: 3 बड़ी बातें जो इस हप्ते रॉ के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई 18 April 2024

WWE Raw: 3 बड़ी बातें जो इस हप्ते रॉ के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई 18 April 2024 1

WWE Raw: WWE WrestleMania 40 के बाद रॉ का यह पहला एपिसोड शानदार रहा। रेड ब्रांड के जरिए मौजूदा WWE अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप कोडी रोड्स ने जबरदस्त प्रोमो दिया। नए युग की शुरुआत हो गई हैं। इसमें कई धमाकेदार मैच और प्रभावित करने वाले सैगमेंट देखने को मिले। NXT सुपरस्टार्स ने धमाकेदार वापसी करते हुए पहले ही मैच में जबरदस्त जीत दर्ज की। इस आर्टिकल में हम 3 बड़ी बातों को लेकर बतांएगे जो रॉ के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई।

यह भी पढ़े: WWE WrestleMania XL Night 2: सभी 6 धमाकेदार मुकाबलों के नतीजों पर एक नजर, रोमन रेंस की बादशाहत का अंत हुआ या नहीं? 

WWE Raw की 3 बड़ी बातें जो इस हप्ते रॉ के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई

WWE Raw: 3 बड़ी बातें जो इस हप्ते रॉ के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई 18 April 2024 2

#3) WWE पूर्व चैंपियन शेमस के वापसी के संकेत मिलें

Raw ने हालिया एपिसोड के जरिए कई जबरदस्त सुरपराजिंग चीजें की। नए युग की शुरुआत हो चुकी हैं और NXT चैंपियनशिप ने जबरदस्त अंदाज में वापसी करते हुए जीत दर्ज की। वहीं, जॉन सीना ने हैंडीकैप मैच में एंट्री करते हुए जीत दिलाई। इन सभी चीजों का विश्लेषण करने पर जानकारी मिल रही है कि WWE के आगामी एपिसोड में कई सुरपराजिंग मोमेंट्स देखने की उम्मीद हैं। आपको बता दें कि WWE ने बड़ी स्क्रीन पर शेमस के वीडियो पैकेज को बताया। कुछ रिपोर्ट्स में खुलासा किया गया था कि वो पूरी तरह स्वस्थ नजर आ रहे हैं और बहुत जल्द वापसी कर सकते हैं। इस वजह से डब्लू डब्लू ई के द्वारा भी आधिकारिक रूप से संकेत मिल गए हैं।

#2)WWE मेन रोस्टर में तबाही मचांएगे NXT चैंपियन इल्जा ड्रैगूनोव

हालिया Raw में इल्जा ड्रैगूनोव बनाम शिंस्के नाकामुरा के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। नए युग के साथ NXT चैंपियन इल्जा ड्रैगूनोव की जबरदस्त अंदाज में वापसी हुई। दोनों दिग्गजों ने इन-रिंग बेहतरीन अंदाज में मैच दिया। शुरुआत में शिंस्के नाकामुरा का पलड़ा भारी लग रहा था लेकिन मौजूदा NXT चैंपियन ने खतरनाक अंदाज में जापानी रेसलर को डोमिनेट किया। उसके बाद में इल्ज़ा ने पावरबॉम्ब और अपना फिनिशिंग मूव लगाते हुए पिन किया और अपने पहले मैच जबरदस्त जीत दर्ज की।

#1) सऊदी अरब में होने वाले प्रीमियम लाइव इवेंट में कोडी रोड्स vs द रॉक मैच होने की संभावना

WWE WrestleMania 40 के बाद Raw का यह पहला एपिसोड रहा। इस शोज की शुरुआत WWE के चीफ कंटेंट ऑफिसर (CCO) ट्रिपल एच (Triple H) ने की। उन्होंने रेसलमेनिया 40 मेन इवेंट के विजेता और मौजूदा WWE अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन कोडी रोड्स का स्वागत किया। उन्होंने ट्रिपल एच और दर्शकों का धन्यवाद किया। इसी बीच द रॉक का थीम सॉन्ग हिट होता है और वो रिंग में आने के बाद स्टोरी खत्म करने को लेकर सुभकामनाएं देते हैं। हालिया रॉ एपिसोड के जरिए इशारों-इशारों बताया गया है कि कोडी रोड्स और द रॉक की स्टोरीलाइन बिल्ड-अप हो सकती हैं। हालांकि, द रॉक ने अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप पाने को लेकर निशाना साधा है। इस वजह से सऊदी अरब में होने वाले प्रीमियम लाइव इवेंट में यह दिग्गज आमने-सामने हो सकते हैं।

यह भी पढ़े: WWE WrestleMania XL में कोडी रोड्स की मदद के लिए पूर्व दिग्गज रेसलर्स ने की चौंकाने वाली वापसी, रोमन रेंस के ऐतिहासिक टाइटल रन और 1316 दिनों की बादशाहत का हुआ अंत 

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!