WWE Raw: 3 बड़ी बातें जो मंडे नाइट रॉ में इशारों-इशारों में बताई गई 1

Raw: WWE Raw का हालिया एपिसोड खत्म हो चुका हैं। 25 मई 2024 को सऊदी अरब में King and Queen of the Ring का ताज पहनने के लिए सुपरस्टार्स मिलेंगे। कुछ स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया गया। हालिया रेड ब्रांड एपिसोड में धमाकेदार मुकाबलों और जबरदस्त सैगमेंट का आयोजन किया गया था, जिन्होंने लोगों का भरपूर अंदाज में मनोरंजन किया। तो आइए इस आर्टिकल में हम 3 बड़ी बातों को लेकर चर्चा करेंगे, जोकि रॉ के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई।

यह भी पढ़े: WWE Raw पर डेब्यू करते हुए ब्रॉन ब्रेकर ने अपने प्रतिद्वंदी की हालत की खराब, एम्ब्युलेंस से सीधे ले जाया गया हॉस्पिटल

#3) ब्रॉन स्ट्रोमैन का जल्द होगा पहला मुकाबला

WWE Draft 2024 में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने धमाकेदार अंदाज में वापसी करते हुए दर्शकों को बड़ा सप्राइज दिया था। हालांकि, मॉन्स्टर की वापसी के बाद से एक भी मैच देखने को नहीं मिला है। उन्होंने सिर्फ कंफ्रंटेशन और सुपरस्टार्स की मदद की है। हालिया रॉ एपिसोड मे ऑसम ट्रुथ की मदद करते हुए जजमेंट डे के सदस्यों की हालत खराब की। इस वजह से बहुत जल्द मॉन्स्टर का पहला मुकाबल देखने को मिल सकता है।

#2) King of the Ring टूर्नामेंट में ओटिस की वजह से चेड गेबल को मिलेंगी हार

WWE King of the Ring टूर्नामेंट में सैमी जेन का आईसी चैंपियन ट्रिपल थ्रेट मैच में दांव पर लगा होगा। हालांकि, पिछले कुछ हफ़्तों से अल्फ़ा अकादमी के सदस्यों में नोक-झोक देखने को मिली हैं।चेड गेबल ने ओटिस की लगातार हजारों लोगो के सामने थप्पड़ मारते हुए बेइज्जती की है। हालिया रॉ एपिसोड में भी ओटिस की मदद से चेड को सैमी के खिलाफ जीत मिलीं लेकिन बैकस्टेज ओटिस और सैमी का सैगमेंट देखने को मिलता है। ओटिस मौजूदा आईसी चैंपियन को “Sorry” कहते हैं। इसका अर्थ है कि किंग ऑफ द रिंग में ओटिस अपने गुरु को धोखा दे सकते हैं, जिससे उनको ट्रिपल थ्रेट मैच में कड़ी हार मिलेंगी।

#1) ब्रॉन ब्रेकर और रिकोशे के बीच हो सकता है धमाकेदार मुकाबला

WWE Raw में ब्रॉन ब्रेकर vs केल डिक्सॉन मैच देखने को मिला। इस मैच में ब्रॉन ने अपने विरोधी की हालत ख़राब करते हुए जीत दर्ज की। मैच खत्म होने के बाद भी ब्रॉन ने गुस्से में केल की जख्मी किया और उन्हें सीधे हॉस्पिटल ले जाया गया। बैकस्टेज रिकोशे और इल्या ड्रैगूनोव के बीच बात हो रही थी। अचानक से ब्रॉन ब्रेकर आते हैं और उनको स्पीयर लगते हैं। रिकोशे की हालत काफी ज्यादा खराब दिख रही थी। इस वजह से यह से संकेत मिले हैं कि भविष्य में ब्रॉन ब्रेकर और रिकोशे का मैच हो सकता है।

यह भी पढ़े: WWE दिग्गज The Rock vs Cody Rhodes के मैच को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, जानिए कब और कहाँ होगा धमाकेदार मुकाबला