Raw: WWE Raw का आगामी एपिसोड काफी दिलचस्प होने की उम्मदी हैं क्योंकि इस रेड ब्रांड में दर्शकों को सेमीफाइनल मैच और मजेदार सैगमेंट देखने को मिलेंगे। आपको बता दें कि “मेन इवेंट” जे उसो किंग का ताज पहनने के लिए इल्या ड्रैगूनोव का सामना करेंगे। यह दोनों ही दिग्गज सुपरस्टार्स तगड़े फॉर्म में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा वीमेंस वर्ल्ड चैंपियन भी एक्शन में दिखाई देने वाली हैं। तो आइए 3 चौंकाने वाली चीजों को लेकर बात करेंगे जोकि रॉ के एपिसोड में देखने को मिल सकती हैं।
यह भी पढ़े: ये हैं वो 6 तगड़े WWE सुपरस्टार्स जो King and Queen of the Ring बनने के बताए जा रहे हैं असली हक़दार
WWE Raw: ये हैं वो 3 चौंकाने वाली चीजें जो इस हफ्ते रॉ में देखने को मिल सकती हैं
#3) लिव मॉर्गन मौजूदा WWE वीमेंस चैंपियन बैकी लिंच पर अटैक करते हुए हाइप क्रिएट कर सकती हैं
WWE King and Queen of the Ring 2024 में वीमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए बैकी लिंच बनाम लिव मॉर्गन का मैच तय हो चुका हैं। फ़िलहाल दोनों के बीच में कोई ब्रॉल और कंफ्रंटेशन देखने को नहीं मिला है लेकिन आगामी रेड ब्रांड एपिसोड में बैकी लिंच इन-रिंग एक्शन में नजर आएंगी। इस वजह से लिव मॉर्गन मौजूदा चैंपियन पर हमला कर सकती हैं।
#2) डेमियन प्रीस्ट को अगला प्रतिद्वंदी मिलने की उम्मीद हैं
WWE WrestleMania XL में डेमियन प्रीस्ट ने MITB ब्रीफकेस को दांव पर लगाकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को सफतलापूर्वक प्राप्त किया था। हालांकि, उन्होंने बैकलैश 2024 में जे उसो को शिकस्त देते हुए टाइटल को रिटेन किया। फ़िलहाल डेमियन प्रीस्ट को चैलेंजर नहीं मिला है। आगामी रेड ब्रांड एपिसोड में डेमियन प्रीस्ट को अपना प्रतिद्वंदी मिल सकता है।
#1) जे उसो सेमीफाइनल मैच में जीत दर्ज कर सकते हैं
OUR 2024 KING OF THE RING. pic.twitter.com/jyAgiFMnCf
— kirsten🧃 (@uceysjucey) May 7, 2024
WWE Raw में जे उसो बनाम इल्या ड्रैगूनोव के बीच में King of the Ring 2024 के लिए सेमीफाइनल मुकाबला देखने को मिलेगा। दोनों ही सुपरस्टार्स तगड़े फॉर्म में नजर आ रहे हैं और यह मैच काफी जबरदस्त होगा। पिछले कुछ मुकाबलों को देखकर भविष्यवाणी करते हैं, तो मेन इवेंट जे उसो मैच में जीत दर्ज करते हुए किंग ऑफ द रिंग सेमीफाइनल मुकाबला जीत सकते हैं।