Posted inWWE Raw

WWE Raw: 3 चौंकाने वाली चीजें जो इस हफ्ते रॉ में देखने को मिल सकती हैं 6 May 2024

WWE Raw: 3 चौंकाने वाली चीजें जो इस हफ्ते रॉ में देखने को मिल सकती हैं 6 May 2024 1

Raw: WWE Raw का आगामी एपिसोड काफी दिलचस्प होने की उम्मीदें हैं क्योंकि यह Backlash 2024 के बाद रेड ब्रांड का पहला शो होने वाला है। साथ ही Draft 2024 में पिक्स किए गए सुपरस्टार्स अपने-अपने ब्रांड्स में प्रदर्शन करते हुए दिखाई देंगे। आपको बता दें कि आगामी Raw एपिसोड के साथ किंग और क्वीन ऑफ़ द रिंग टूर्नामेंट के चरणों की शुरुआत हो जाएंगी और सुपरस्टार्स का क्लियर नाम देखने को मिलेंगे। इस आर्टिकल में हम 3 चौंकाने वाली चीजों को लेकर बात करेंगे जोकि इस हफ्ते रेड ब्रांड शो में देखने को मिल सकती हैं।

यह भी पढ़े: WWE Backlash France में पूर्व The Bloodline सदस्य को मिली करारी शिकस्त, चैंपियन बनने का सपना हुआ चकनाचूर

#3) गुंथर और ड्रू मैकइंटायर किंग ऑफ द रिंग का हिस्सा बनेंगे

WWE Raw एपिसोड के साथ किंग और क्वीन ऑफ द रिंग टूर्नामेंट के पहले चरण की शुरुआत हो जाएंगी और धीरे-धीरे सुपरस्टार्स के द्वारा क्वालीफाई किया जाएगा। आगामी रेड ब्रांड के एपिसोड में कुल मिलाकर किंग ऑफ द रिंग के 4 मैच देखने को मिलेंगे। ड्रू मैकइंटायर बनाम फिन बैलर, गुंथर बनाम शेमस, कोफी किंग्सटन vs रे मिस्टीरियो और रिकोशे vs इल्या ड्रैगूनोव शामिल हैं। आपको बता दें कि मोमेंटम को देखकर भविष्यवाणी करते हैं, तो गुंथर और ड्रू मैकइंटायर को जीत मिल सकती हैं।

#2) डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर के बीच ब्रॉल होने की उम्मीद हैं

WWE Backlash 2024 में डेमियन प्रीस्ट को जजमेंट डे के सदस्यों की मदद से जीत मिली थी लेकिन वो उनकी मदद से खुश नजर नहीं आ रहे थे। उन्होंने गुस्से में फिन बैलर को धक्का दिया था। इसके अलावा कुछ हफ़्तों पहले भी उन्होंने रॉ एपिसोड के दौरान कहा था कि मुझे तुम्हारी जरूरत नहीं है। कुछ रिपोर्ट्स में खुलासा किया गया था कि जजमेंट डे फैक्शन अलग होने वाला है। इस वजह से रेड ब्रांड एपिसोड में डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर के बीच तगड़ा ब्रॉल देखने की उम्मदी की जा रही है।

#1) सैमी जेन, ब्रॉन्सन रीड और चेड गेबल की स्टोरीलाइन में स्पष्ट रूप से खुलासा होगा

WWE के द्वारा पिछ्ले कुछ समय से सैमी जेन, ब्रॉन्सन रीड और चेड गेबल की स्टोरीलाइन को काफी घुमाया जा रहा है और निश्चित रूप से चैलेंजर के रूप में खुलासा नहीं हो पाया है। आगामी रेड ब्रांड के एपिसोड में बैकस्टेज या सैगमेंट के दौरान चल रही कॉम्प्लिकेटेड स्टोरीलाइन को लेकर स्पष्ट रूप से जानकारी मिल सकती है। देखा जाए, तो ब्रॉन्सन रीड को मौका मिल सकता है क्योंकि कुछ समय पहले ही चेड गेबल को टाइटल मैच में सैमी के हाथों शिकस्त मिली थी।

यह भी पढ़े: 11 हजार लोगों के सामने कोडी रोड्स ने अपने पहले चैलेंजर को चटाई धूल, जल्द कर सकते हैं रिटायरमेंट का ऐलान

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!