Raw: WWE Raw का आगामी संस्करण काफी दिलचस्प होने की उम्मीद हैं क्योंकि इस रेड ब्रांड में कई स्टोरीलाइन बिल्ड-अप होते हुए दिखाई देंगी। साथ ही किंग और क्वीन ऑफ द रिंग टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबलों का आयोजन होगा। कुल मिलाकर Raw का एपिसोड काफी जबरदस्त होने की संभावना हैं। तो आइए इस आर्टिकल में हम 3 चौंकाने वाली चीजों को लेकर बात करेंगे, जोकि आगामी रेड ब्रांड के एपिसोड में देखने को मिल सकती हैं।
यह भी पढ़े: King and Queen of the Ring: WWE इतिहास के सभी विजेता मेंस और वीमेंस सुपरस्टार्स की लिस्ट पर एक नजर
#3) अल्फा अकादमी के सदस्य अलग हो सकते हैं
पिछले हफ्ते WWE Raw के एपिसोड में अल्फ़ा अकदामी के दोनों सदस्य ओटिस और अकीरा सिंगल्स मैच लड़ा था। इन दोनों के आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए रिंग साइड पर चेड गेबल मौजूद थे। हालांकि, दोनों ही सदस्यों कोई हार का सामना करना पड़ा था और उसके पश्चात अल्फ़ा अकादमी के लीडर चेड गेबल में दोनों पर निराशा जताई थी। वहीं, ओटिस को जोरदार हजारों लोगों के सामने थप्पड़ जड़ा था। इस वजह से रेड ब्रांड में दोनों ही दिग्गज सुपरस्टार्स अल्फ़ा अकदामी को छोड़ने का फैसला ले सकते हैं।
#2) जे उसो King of the Ring के फाइनल में जगह बना सकते हैं
#WWERaw FOLLOW TRAIN!
Let’s make a follow back chain between wrestling fans.
– Follow me & RT to reach more wrestling fans.
– Like this tweet
– Reply who is your fav #WWERaw Superstar
– Like and follow everyone who does this.
I follow back everyone! 🔥 pic.twitter.com/Fu3TuKRtbV
— 𝓜𝓲𝓴𝓮 (@Jurymike_) May 20, 2024
WWE Raw के आगामी एपिसोड में King of the Ring के फाइनल में जगह बनाने के लिए जे उसो बनाम गुंथर मुकाबला होगा। पिछले हफ्ते ऑफ़ एयर होने के बाद दोनों ही दिग्गजों का कंफ्रंट देखने को मिला था। आपको बता दें कि Road to WrestleMania में गुंथर बनाम जे उसो मुकाबला देखने को मिला था, जिसमें जे उसो का पलड़ा भारी नजर आया था। ऐसे में किंग ऑफ द रिंग के सेमीफाइनल में जे उसो की जीत हो सकती हैं और वो सऊदी अरब में रैंडी ऑर्टन एवं टामा टोंगा का सामना कर सकते हैं।
#1) बैकी लिंच और लिव मॉर्गन के बीच जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिलेगा
WWE King and Queen of the Ring टूर्नामेंट में बैकी लिंच बनाम लिव मॉर्गन के बीच वीमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मुकाबला होगा। इन दोनों के बीच लंबे समय से स्टोरीलाइन देखने को मिल रही हैं। हालांकि, इस हफ्ते प्रीमियम लाइव इवेंट से पहले दोनों ही वीमेंस सुपरस्टार्स की रॉ में आखिरी अपीयरेंस हो सकती हैं और मेन इवेंट की हाइप को दोगुना करने के लिए खतरनाक ब्रॉल देखने को मिल सकता है।