WWE Raw, 6 मई 2024 रिजल्ट्स: CM Punk ने अपने दुश्मन को दी धमकी, 150 किलों के रेसलर ने मौजूदा आईसी चैंपियन सैमी जेन और चेड गेबल को किया धराशाई  1

Raw: WWE Raw का हालिया एपिसोड सफलतापूर्वक खत्म हो चुका हैं। कंपनी के द्वारा जबरदस्त मुकाबलों और सैगमेंट का आयोजन किया गया था, जिसने भरपूर अंदाज में दर्शकों का मनोरंजन किया। जे उसो, इल्या ड्रैगूनोव, ने किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में जगह बनाई। सीएम पंक का मजेदार सैगमेंट देखने को मिला। इस आर्टिकल में हम WWE Raw के रिजल्ट्स को लेकर बात करेंगे।

#) फिन बैलर बनाम जे उसो (King of the Ring टूर्नामेंट के पहले चरण का मुकाबला)

WWE Raw में King and Queen of the Ring टूर्नामेंट के लिए पहला मैच फिन बैलर बनाम जे उसो का मैच देखने को मिला। आधिकारिक रूप से फिन बैलर बनाम ड्रू मैकइंटायर का मैच बुक था लेकिन चोट की वजह से मैच में बदलाव करना पड़ा। “मेन इवेंट” जे उसो और फिन बैलर ने बढ़िया मैच दिया। इन-गेम बढ़िया मूव्स का इस्तेमाल किया गया। आखिरी में स्कॉटिश वॉरियर की भी दखल देखने को मिली थी लेकिन जे उसो ने सफलतापूर्वक स्पीयर लगाते हुए पिन किया।

नतीजा: जे उसो की जीत हुई

#) सीएम पंक सैगमेंट

WWE में ड्रू मैकइंटायर का गुस्से से जाने के तुरंत बाद सीएम पंक की एंट्री होती है और उनका जबरदस्त सैगमेंट देखने को मिलता है। वो दर्शकों को कहते हैं कि तुरंत ट्वीट (मौजूदा X) करके उन्हें बुलाओं। अगर वो डरपोक नहीं होंगे, तो वो जरूर आएंगे। वो चुनौती देते हैं कि पहले मैंने उनकी एल्बो तोड़ी थी और अब मैं उनका मुंह तोडूंगा। वो कहते हैं कि आप अभी तक नहीं आए। इसी के साथ सैगमेंट का अंत होता है।

#) इयो स्काई बनाम नटालिया (Queen of the Ring टूर्नामेंट के पहले चरण कामुकाबला)

WWE Raw में इयो स्काई और नटालिया के बीच क्वीन ऑफ द टूर्नामेंट के लिए पहला मैच देखने को मिला। इस मैच के दौरान रिंग साइड पर डैमेज कंट्रोल के सदस्य भी मौजूद थे। दोनों ही वीमेंस सुपरस्टार्स ने बढ़िया मैच दिया। अपने तगड़े मूव्स का इस्तेमाल करते हुए दर्शकों का मनोरंजन किया। आखिरी में इयो ने नटालिया पर जीनियस ऑफ स्काई मूव लगाकर पिन किया।

नतीजा: इयो स्काई की जीत हुई

#) रिकोशे बनाम इल्या ड्रैगूनोव (King of the Ring टूर्नामेंट के पहले चरण का मुकाबला)

Raw में King and Queen of the Ring टूर्नामेंट के पहले चरणों के मुकाबलों का आयोजन देखने को मिला। इसके लिए रिकोशे और इल्या ड्रैगूनोव ने अपनी जी-जान लगाई। दोनों ही दिग्गजों ने अपने हुनर का बखूबी प्रदर्शन किया। मैच काफी हद तक बेहतरीन साबित हुआ। दोनों ने एक-दूसरे को कांटे की टक्कर दी। स्पीड चैंपियन पर NXT स्टार का पलड़ा भारी रहा। यह मुकाबला काफी प्रभावित करने वाला रहा। आखिरी में ड्रैगूनोव ने Speed चैंपियन को एच-बॉम्ब लगाकर धराशाई किया।

नतीजा: इल्या ड्रैगूनोव की जीत हुई

#) जोइ स्टार्क बनाम आईवी नाइल (Queen of the Ring टूर्नामेंट के पहले चरण का मुकाबला)

WWE Raw में क्वीन ऑफ द रिंग टूर्नामेंट में जोई स्टार्क बनाम आईवी नाइल के बीच मुकाबला देखने को मिला। इन दोनों ही वीमेंस सुपरस्टार्स ने बेहतरीन मूव्स का इस्तेमाल करते हुए दर्शकों का मनोरंजन किया। यह मुकाबला काफी जल्द खत्म हुआ। आखिरी में जोइ स्टार्क ने अपने प्रतिद्वंदी पर Z360 देकर पिन किया।

नतीजा: जोइ स्टार्क की जीत हुई

#) चैड गेबल बनाम ब्रॉन्सन रीड

Raw में चैड गेबल बनाम ब्रॉन्सन रीड के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। इस मैच में जीतने वाले सुपरस्टार्स को सैमी के खिलाफ टाइटल मैच मिलता। हालांकि, मैच के दौरान अचानक से सैमी जेन दखलंदाजी करते हैं और दोनों सुपरस्टार्स पर हमला करते हैं। आखिरी में ब्रॉन्सन रीड दोनों को धराशाई करते हुए रिंग से चले जाते हैं।

नतीजा: नो-कॉन्ट्रैक्ट के जरिए अंत होना

#) बैकी लिंच और माइकल कॉल सैगमेंट

WWE वीमेंस वर्ल्ड चैंपियन बैकी लिंच का इन-रिंग माइकल कॉल के साथ इंटरव्यू देखने को मिला इस दौरान कॉल ने उनके अनोखे लुक और आउटफिट को लेकर भी बात की। उन्होंने भूतकाल की चीजों को लेकर बात की। इसी बीच लिव मॉर्गन दखल देती है। वो कहती है कि मैं पूर्व MITB विजेता, पूर्व टैग टीम चैंपियन और पूर्व वीमेंस चैंपियन रह चुकी हैं। मैं ही वो हूं, जिसने रिया रिप्ली को चोट पहुंचकर बाहर किया। डैमेज कंट्रोल का थीम सांग हिट होता है और वो चारों तरफ से लिव और बैकी को घेर लेते हैं। मॉर्गन चालाकी से निकल जाती है लेकिन बैकी पर हमला किया जाता है और इसी बीच लायरा वैल्किरिया उन्हें बचाने अति है।

#) शेमस बनाम गुंथर (King of the Ring टूर्नामेंट के पहले चरण का मुकाबला)

WWE Raw का आखिरी मुकाबला किंग ऑफ द टूर्नामेंट के लिए शेमस और गुंथर के बीच देखने को मिला। इस मैच की जीतनी तारीफें की जाए, उतनी ही कम होंगी। दोनों ही दिग्गजों ने भरपूर अंदाज में दर्शकों का मनोरंजन किया। एक समय ऐसा भी आया था, जब शेमस जीत के काफी नजदीक थे लेकिन आखिरी समय पर गुंथर ने बॉस्टन क्रैब लगाकर शेमस को धराशाई किया।

नतीजा: गुंथर की जीत हुई

यह भी पढ़े: ‘मैं उनका मुंह तोडूंगा’- WWE पूर्व चैंपियन CM Punk ने अपने विरोधी की तोड़ी चुप्पी, डरपोक कहते हुए बनाया मजाक