Posted inWWE SmackDown

WWE SmackDown: 3 बड़ी बातें जो स्मैकडाउन के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई 24 May 2024

WWE SmackDown: 3 बड़ी बातें जो स्मैकडाउन के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई 24 May 2024 1

SmackDown: WWE SmackDown के हालिया एपिसोड में कई धमाकेदार मुकाबलों और सैगमेंट का आयोजन देखने को मिला। यह King and Queen of the Ring से पहले ब्लू ब्रांड का आखिरी एपिसोड रहा। सऊदी अरब में होने वाले टूर्नामेंट के लिए फाइनलिस्ट मिलें। कुल मिलाकर शो आकर्षक का केंद्र रहा। तो आइए इस आर्टिकल में हम 3 बड़ी बातों को लेकर बात करेंगे, जोकि इशारों-इशारों में बताई गई हैं।

#3) भविष्य में कर्मेलो हेज बनाम बॉबी लैश्ली मैच होने के संकेत मिले

SmackDown में ग्रेसन वॉलर इफेक्ट शो का आयोजन देखने को मिला। इस शो पर कर्मेलो होस्ट के रूप में स्पेशल गेस्ट थे। इस दौरान कर्मेलो ने कोडी रोड्स और बॉबी पर निशाना साधा। वहीं, दोनों ही दिग्गज सुपरस्टार्स को स्वार्थी बताया। ऐसे में कर्मेलो का बड़े सुपरस्टार को बेइज्जत करना अच्छी चीज नहीं है। इस वजह से भविष्य में कर्मेलो हेज vs बॉबी लैश्ली मैच देखने को मिल सकता है।

#2) क्या एक बार फिर एजे स्टाइल्स को कोडी रोड्स के खिलाफ मैच मिलेगा

WWE SmackDown के हालिया एपिसोड में एजे स्टाइल्स और ब्लू ब्रांड के जनरल मैनेजर निक एल्डिस का सैगमेंट देखने को मिला। एजे स्टाइल्स ने निक से मांग की है कि मुझे एक बार फिर से अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच मिलना चाहिए। निक कहते हैं कि मैं समझ सकता हूं लेकिन यह मुकाबला मिलता नहीं है। यह कमाना पड़ता है। यहां से संकेत मिले हैं कि क्या एक बार फिर से फिनोमिनल को चैंपियनशिप मैच मिलेगा। इसको लेकर कुछ कह नहीं करते हैं लेकिन बहुत जल्द चीजों में खुलासा देखने को मिलेगा।

#1) King of the Ring टूर्नामेंट में लोगन पॉल करेंगे चीटिंग

WWE SmackDown से पहले King and Queen of the Ring टूर्नामेंट का किकऑफ़ प्रेस कॉन्फ्रेंस देखने को मिला था। इस दौरान लोगन पॉल ने अपने ब्रास नकल को माइकल को देते हुए कहा था कि मैं चैंपियनशिप मुकाबले में किसी भी प्रकार की चीटिंग नहीं करूंगा। हालिया ब्लू ब्रांड के एपिसोड में लोगन पॉल और कोडी रोड्स का सैगमेंट देखने को मिला। इस दौरान आधिकारिक रूप से रेफरी के द्वारा चेक करने पर ब्रास निकल पाया गया। इस वजह से वो किंग एंड क्वीन ऑफ द रिंग के टूर्नामेंट में चीटिंग करेंगे।

यह भी पढ़े: King and Queen of the Ring के विजेताओं के लिए Triple H ने किया बड़ा ऐलान, इतिहास रचने का मिलेगा मौका 

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!