Posted inWWE SmackDown

WWE SmackDown: 3 बड़ी बातें जो इस हप्ते स्मैकडाउन के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई 12 April 2024

WWE SmackDown: 3 बड़ी बातें जो इस हप्ते स्मैकडाउन के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई 12 April 2024 1

SmackDown: WWE SmackDown का हालिया शो सफलतापूर्वक खत्म हो चुका हैं। यह रेसलमेनिया 40 के बाद ब्लू ब्रांड का पहला रोचक एपिसोड रहा, जिसमें मजेदार सैगमेंट और जबरदस्त मुकाबलों का आयोजन किया गया था। इस ब्लू ब्रांड के जरिए आगामी स्टोरीलाइन को बिल्ड-अप मिला। इस आर्टिकल में हम 3 बड़ी बातों को लेकर चर्चा करेंगे, जो इस हफ्ते हुए स्मैकडाउन के एपिसोड जरिए इशारों-इशारों में बताई गई हैं।

यह भी पढ़े: WWE WrestleMania के बाद ये 3 खतरनाक सुपरस्टार्स रेसलिंग को कहने वाले हैं अलविदा, नंबर-2 ने जीता हैं करोड़ों का दिल

3 बड़ी बातें जो इस हप्ते WWE SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई

#3) WWE विमेंस चैंपियनशिप के लिए होगा बेली बनाम नेओमी

SmackDown एपिसोड में नेओमी vs टिफनी स्ट्रैटन के बीच तत्काल सिंगल्स मैच का आयोजन किया गया था। इस मैच में जीत दर्ज करने वाली वीमेंस सुपरस्टार को बेली के खिलाफ चैंपियनशिप मैच मिलता। दोनों ही वीमेंस रेसलर्स ने बेहतरीन मैच दिया। मैच की शुरुआत से ही टिफनी स्ट्रैटन काफी मुश्किलों में नजर आ रही थी। अंत में नेओमी ने अपने प्रतिद्वंदी को रोलअप के जरिए पिन किया और जीत दर्ज की। घोषणा के मुताबिक बेली और नेओमी के बीच वीमेंस चैंपियनशिप मुकाबला देखने को मिलेगा।

#2) WWE SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच में जगह बना सकते हैं स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स

WWE में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स पिछले लंबे समय से स्ट्रगल कर रहा है लेकिन उनके खिलाफ कोई अच्छे प्लान तैयार नहीं किए जा रहे हैं। हालिया ब्लू ब्रांड एपिसोड के दौरान ट्रिपल थ्रेट मैच में बॉबी की मदद करने के लिए स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने दखलंदाजी करते हुए LDF पर हमला किया था। आगामी शोज में AOP vs स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स vs LDF vs पीट डन और टायलर बेट के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। इस मैच के विजेता को सीधे SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच मिलेगा। अगर स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को लेकर अच्छे संकेत हैं, तो वो जल्द ही टैग टीम चैंपियन बन सकते हैं जोकि दर्शकों को काफी प्रभावित करेगा।

#1) WWE मेगा स्टार एलए नाइट बहुत जल्द बनेंगे चैंपियन

WWE SmackDown के हालिया एपिसोड में कोडी रोड्स के चैलेंजेर के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिले थे। पहला ट्रिपल थ्रेट मैच एलए नाइट vs सैंटोस एस्कोबार vs बॉबी लैश्ले के बीच हुआ। इस मैच के दौरान LDF और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के सदस्यों ने भी दखलंदाजी की थी। आखिरी में बॉबी अपने प्रतिद्वंदी को स्पीयर लगाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाए। मेगा स्टार एलए नाइट ने उन्हें धक्का दिया और वो रिंग के पोस्ट से टकरा गए। इसी बीच एलए नाइट ने सैंटोस पर BFT मूव लगाकर पिन किया और अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होने वाले नंबर 1 कंटेंडर्स मैच में जगह बनाई। मेगा स्टार एलए नाइट लगातार सिंगल्स मैच में जीत दर्ज कर रहे हैं और उन्हें कंपनी के द्वारा बढ़िया पुश मिल रहा है। इस वजह से वो बहुत जल्द चैंपियन बन सकते हैं।

यह भी पढ़े: फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, WrestleMania 40 के बाद WWE के द्वारा आयोजित किए जाने वाले बड़े PPV शोज का हुआ खुलासा

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!