Posted inWWE SmackDown

WWE SmackDown: 3 चौंकाने वाली चीजें जो इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन शो में देखने को मिल सकती है April 18 2024

WWE SmackDown: 3 चौंकाने वाली चीजें जो इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन शो में देखने को मिल सकती है April 18 2024 1

SmackDown: WWE SmackDown का आगामी एपिसोड काफी दिलचस्प होने की उम्मीद हैं क्योंकि कोडी रोड्स को अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन के लिए पहला चैलेंजर मिलेगा। वहीं, पॉल हेमन प्रोमो देते हुए द ब्लडलाइन में चल रही उलझन को लेकर चर्चा करेंगे। कुल मिलाकर ब्लू ब्रांड का शोज जबरदस्त होने की उम्मीद लगाई जा रही हैं। इस आर्टिकल में हम 3 चौंकाने वाली चीजों को लेकर बात करेंगे जोकि इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में देखने को मिल सकती हैं।

यह भी पढ़े: ‘मैं हमेशा…’- द रॉक ने WWE WrestleMania XL में हुए फियूड को लेकर दिग्गज सुपरस्टार्स को दी चेतावनी, नए एरा में एक बार फिर होंगे आमने-सामने 

WWE SmackDown: 3 चौंकाने वाली चीजें जो इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन शो में देखने को मिल सकती है

#3) नेओमी और बेली के मैच में दखल दे सकती हैं टिफनी स्ट्रैटन

SmackDown के आगामी एपिसोड में नेओमी और बेली का मैच देखने को मिलेगा। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड में नेओमी ने टिफनी स्ट्रैटन को शिकस्त देते हुए WWE वीमेंस चैंपियन के खिलाफ मैच पाया। हालांकि, नेओमी से हार का बदला लेने के लिए टिफनी दखलंदाजी कर सकती हैं जिस वजह से नेओमी को हार का सामना करना पड़ेगा।

#2) एजे स्टाइल्स अपने प्रतिद्वंदी एलए नाइट को पराजित करते हुए छीन लेंगे चैंपियनशिप मौका

WWE में एजे स्टाइल्स और एलए नाइट के बीच Elimination Chamber 2024 से दुश्मनी चली आ रही हैं। दोनों ही दिग्गज रेसलर्स की दुश्मनी आपसी हो चुकी हैं। आगामी स्मैकडाउन एपिसोड में फिनोमिनल और मेगा स्टार एलए के बीच में अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन नंबर 1 कंटेंडर मुकाबला होगा। इस मैच के विजेता को कोडी रोड्स के खिलाफ चैंपियनशिप को पाने का मौका मिलेगा। हालांकि, एजे स्टाइल्स बहुत जल्द रिटायरमेंट के ऐलान करने वाले हैं। इस वजह से उनको जीत के लिए बुक किया जा सकता है, जिससे एलए नाइट के गुस्सा दोगुना हो जाएगा।

#1) सोलो सिकोआ को सबक सिखाने के लिए द उसोज़ साथ नजर आ सकते हैं

WWE में पिछले हफ्ते हुए SmackDown में सोलो सिकवा और टामा टोंगा ने मिलकर जिमी उसो की हालत खराब की थी। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में खुलासा किया गया है कि द ब्लडलाइन के दो गुट होने की संभवना हैं। ऐसे में द उसोज़ एक साथ मिलकर मेन रोस्टर में दिखाई देंगे। आगामी एपिसोड में द उसोज़ साथ में आकर सोलो सिकोआ और टामा टोंगा से बदला लेने का प्रयास कर सकते हैं जोकि दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने में सफल होंगे।

यह भी पढ़े: ये हैं वो 3 WWE दिग्गज सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ The Rock के मैच होने की संभावना हैं, नंबर-2 ने WrestleMania 40 में किया था चारो खाने चित  

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!