Posted inWWE

WWE Raw 18 मार्च 2024 की 2 चीजें जो फैंस को पसंद आई और 2 जो बिल्कुल अच्छी नहीं लगी

WWE Raw 18 मार्च 2024 की 2 चीजें जो फैंस को पसंद आई और 2 जो बिल्कुल अच्छी नहीं लगी 1

WWE Raw: WWE Raw का हालिया एपिसोड खत्म हो चुका हैं। इस रेड ब्रांड शो के द्वारा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच को आधिकारिक रूप से साइन किया गया। रेसलमेनिया में होने वाले टैग टीम चैंपियनशिप लैडर मैच के लिए सुपरस्टार्स ने क्वालिफाइंग मैच में जीत दर्ज करते हुए जगह बनाई। बैकी लिंच ने नाया जैक्स के खिलाफ जीत दर्ज करते हुए स्ट्रीक को कामय रखा और फिर बाद में वीमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली ने कंफ्रंट किया। तो चलिए ज्यादा देरी न करते हुए इस आर्टिकल में बतांएगे कि 2 चीजें जो पसंद आई और 2 चीजें जो बिल्कुल अच्छी नहीं लगी।

यह भी पढ़े: WWE Raw: 3 बड़ी बातें जो इस हप्ते रॉ के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई

WWE Raw 18 मार्च 2024 की यह हैं 2 अच्छी और 2 बुरी बातें

WWE Raw 18 मार्च 2024 की 2 चीजें जो फैंस को पसंद आई और 2 जो बिल्कुल अच्छी नहीं लगी 2

#2) अच्छी चीज: वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच के लिए दोनों दिग्गजों ने एक-दूसरे पर निशाना साधा

WWE मेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच के विजेता ड्रू मैकइंटायर रेसलमेनिया 40 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस का सामना करेंगे। पिछले लंबे समय से सैथ रॉलिंस ब्लडलाइन की स्टोरी में दिखाई दे रहे थे और वो ड्रू मैकइंटायर का सामना नहीं कर रहे थे लेकिन हालिया रेड ब्रांड शो के जरिए दोनों दिग्गजों में एक-दूसरे पर तंज कसा और रेसलमेनिया में हालत खराब करने का दावा किया, जो एक अच्छी चीज निकलकर आती है।

#2) बुरी चीज: वीमेंस डिवीजन को ज्यादा प्राथमिक नहीं देना

WWE Raw के हालिया एपिसोड में लास्ट वीमेन स्टैंडिंग मैच देखने को मिला। इस मैच के दौरान एलिमिनेशन चैंबर मैच की विजेता बैकी लिंच ने नाया जैक्स के जबरदस्त जीत दर्ज की। अंत में वीमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप रिया रिप्ली ने उन्हें कंफ्रंट किया। पिछले लंबे समय से वीमेंस डिवीजन को प्राथमिकता नहीं दी जा रही है। रेड ब्रांड शो में वीमेंस के बीच सिर्फ दो मैच देखने को मिलें, जो एक बुरी चीज निकलकर आती है।

#1) अच्छी चीज: ब्लडलाइन के अटैक से जे उसो को कोडी रोड्स ने बचाना

WWE Raw की शुरुआत जे उसो के सैगमेंट जरिए हुई। इसी बीच जिमी उसो और सोलो सिकोआ ने एंट्री की। दोनों ने एक-दूसरे के बचपन को लेकर बात की लेकिन अभी चीजें पूरी तरह बदल चुकी हैं। जिमी ने अपने छोटे भाई को कहा कि मेरी वजह से तुम इस जगह पर खड़े हुए हो लेकिन जे ने नाकारा और कहा कि रेसलमेनिया में वो पल होगा, जब में तुम्हारी बुरी हालत करूंगा। उसके बाद जे ने अपने दोनों कीजन भाईयों पर हमला कर दिया लेकिन जिमी ने वापसी करते हुए सुपरकिक लगाई और फिर सोलो सिकोआ के साथ मिलकर धराशाई करने वाले ही थे कि कोडी रोड्स के चैंट्स लगने लगें। उन्होंने जबरदस्त अंदाज में एंट्री करते हुए जिमी और सोलो को भगाया।

#1) बुरी चीज: इंडस शेर को हार के लिए बुक करना

WWE Raw के हालिया एपिसोड में ऑसम ट्रुथ vs इंडस शेर के बीच टैग टीम मुकाबला देखने को मिला। यह मैच रेसलमेनिया में होने वाले टैग टीम चैंपियनशिप लैडर मैच में जगह बनाने के लिए आयोजित किया गया था। मैच की शुरुआत आर-ट्रुथ और सांगा ने की। दोनों ही टीमों के द्वारा जबरदस्त प्रदर्शन किया गया। सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे को बेहतरीन अंदाज में मूव्स लगाए। अंत में आर ट्रुथ ने रिंग में जाकर जीत दर्ज की। कंपनी के द्वारा भारतीय दिग्गजों को पुश नहीं दिया जा रहा है और लगातार हार के लिए बुक किया जा रहा है, जिस वजह से बुरी चीज निकलकर आती है।

यह भी पढ़े: WWE दिग्गज ड्रू मैकइंटायर फैंस के लिए आई बुरी खबर, क्या रेसलमेनिया में कम्पीट नहीं कर पाएंगे वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!