Posted inWWE

WWE Raw 25 मार्च 2024 में 2 चीजें जो फैंस को पसंद आई और 2 जो बिल्कुल अच्छी नहीं लगी

WWE Raw 25 मार्च 2024 में 2 चीजें जो फैंस को पसंद आई और 2 जो बिल्कुल अच्छी नहीं लगी 1

WWE Raw: WWE Raw का हालिया एपिसोड काफी रोचक रहा। इस रेड ब्रांड के शोज में कई धमाकेदार मुकाबलों का आयोजन किया गया था, जिसने दर्शकों का भरपूर अंदाज में मनोरंजन किया। पूर्व दिग्गज सुपरस्टार ने अपने घर में जबरदस्त अंदाज में वापसी करते हुए फैंस को खुश किया। कुछ चीजों में कंपनी ने दर्शकों को निराश किया और कुछ चीजों में काफी अच्छे साबित हुए। इस आर्टिकल में हम 2 अच्छी और बुरी चीजों को लेकर बात करेंगे।

यह भी पढ़े: WWE Raw: इंजरी के बाद पूर्व दिग्गज सुपरस्टार CM Punk ने लंबे समय के बाद अपने घर में की वापसी, WrestleMania XL में अपनी भूमिका को लेकर किया बड़ा ऐलान

WWE Raw 25 मार्च 2024 में 2 चीजें जो फैंस को पसंद आई और 2 जो बिल्कुल अच्छी नहीं लगी

WWE Raw 25 मार्च 2024 में 2 चीजें जो फैंस को पसंद आई और 2 जो बिल्कुल अच्छी नहीं लगी 2

#2) अच्छी चीज: WrestleMania XL से पहले दोनों वीमेंस सुपरस्टार्स के बीच तगड़ा ब्रॉल होना

WWE Raw में रिया रिप्ली का जबरदस्त सैगमेंट देखने को मिला। वो बैकी लिंच की उपस्थिति को लेकर बात करती है। उन्होंने कहा कि वो लगातार मैचों का हिस्सा बन रही हैं लेकिन वो मुझे नजअंदाज कर रही हैं। डोमिनिक मिस्टीरियो माइक में कुछ बोलने लगते हैं और एलिमिनेशन चैंबर विजेता द मैन की जबरदस्त एंट्री होती है। बैकी लिंच रिंग में आती है और दोनों वीमेंस सुपरस्टार्स के बीच कई महत्वपूर्ण चीजों को लेकर बात होती है। रिया रिप्ली उनकी बेटी को लेकर बोलती है, जिससे द मैन ट्रिगर हो जाती है और फिर अपने संघर्ष को लेकर बात करती है। दोनों वीमेंस सुपरस्टार्स एक-दूसरे को कंफ्रंट करती हैं और डॉमिनिक मिस्टिरयों मामी को पीछे ले जाते हैं लेकिन अचानक से द मैन डॉमिनिक पर हमला कर देती हैं और फिर दोनों के बिच में जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिलता है। ऑफिशियल्स की एंट्री होती है और दोनों को अलग कराया जाता है। यह एक अच्छी चीज निकलकर आती है, क्योंकि लंबे समय से दोनों के बीच कोई ब्रॉल देखने को नहीं मिला था। इस सैगमेंट से रेसलमेनिया की हाइप दोगुना हो गई हैं।

#2) बुरी चीज: CM Punk के सैगमेंट में सुपरस्टार्स ने दखलंदाजी करना

WWE Raw में CM Punk ने गंभीर चोट के बाद वापसी की। उन्होंने WrestleMania XL में होने वाले वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में उनकी भूमिका को लेकर बड़ा ऐलान किया। वो कई चीजों को लेकर बात करने वाले थे लेकिन ड्रू मैकइंटायर ने अचानक से एंट्री करते हुए उनका ध्यान भटकाया। उसके बाद में सैथ रॉलिंस ने आकर चीजों को कन्फ्यूजन में डाला। हालांकि, CM Punk ने वादा किया है कि वो रेसलमेनिया में कुछ बड़ा करने वाले हैं, जिसको लेकर दर्शकों में काफी ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है।

#1) अच्छी चीज: कोडी रोड्स के प्रोमो को कट करते हुए द रॉक की चौंकाने वाली एंट्री होना

WWE Raw की शुरुआत कोडी रोड्स के सैगमेंट से हुई। अमेरिकन नाईटमेयर साल के सबसे बड़े इवेंट WrestleMania XL की दोनों नाईट्स में परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे। इस सैगमेंट के दौरान कोडी रोड्स ने अपने प्रतिद्वंदी रोमन रेंस पर निशाना साधा। वो “Final Boss” को लेकर कुछ चीज कहने वाले थे। इसी बीच द रॉक ने चौंकाने वाली एंट्री की, जिसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी। ग्रेट वन ने रिंग में आकर स्टेयरडाउन किया और कोडी रोड्स के पास जाकर कान में कुछ शब्द बोलें, जिसे सुनकर अमेरिकन नाईटमेयर के चेहरे पर सुनामी छा गई और फिर द रोक बैकस्टेज चले गएं। द रॉक की सुरराजिंग एंट्री करना अच्छी चीज निकलकर आती है।

#1) बुरी चीज: DIY vs न्यू डे के मैच में जजमेंट डे सदस्यों द्वारा हमला होना

WWE Raw में DIY vs न्यू डे के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। रिंग साइड पर द मिज और आर ट्रुथ भी मौजूद थे। DIY और न्यू डे के बीच मुकाबला शुरू होने के बाद में दिग्गज सुपरस्टार्स ने इन-रिंग जबरदस्त मूव्स का इस्तेमाल किया। DIY का दबदवा देखने को मिल रहा था लेकिन अचानक से द जजमेंट डे के सदस्यों ने रिंग में मौजूद सुपरस्टार्स पर हमला किया और उनकी हालत खराब की। रिंग साइड पर मौजूद द मिज ने जजमेंट डे पर हमला किया लेकिन वो नाकामयाब रहे। उसके बाद आर ट्रुथ रिंग ने रिंग में आकर जजमेंट के दे सदस्यों को मूव्स लगाएं लेकिन मनी इन द बैंक विजेता डेमियन प्रीस्ट को धराशाई करने में नाकामयाब रहे। DIY vs न्यू डे के बीच नो कॉन्ट्रैक्ट के जरिए मैच अंत हुआ, जो एक बुरी चीज निकलकर आती है।

यह भी पढ़े: आँखें नम करने को हो जाएं तैयार, रे मिस्टीरियो समेत ये 3 सुपरस्टार्स WWE WrestleMania XL के बाद रेसलिंग को कर रहे हैं हमेशा के लिए अलविदा

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!