3 चौंकाने वाली चीजें जोकि WWE King of the Ring टूर्नामेंट के कोडी रोड्स बनाम लोगन पॉल के मैच में देखने को मील सकती हैं 1

Cody Rhodes vs Logan Paul: WWE SmackDown का हालिया एपिसोड काफी रोचक रहा। इस ब्लू ब्रांड के जरिए कई चीजों को क्लियर किया गया। रोमन रेंस ने द ब्लडलाइन में चली आ रही गुथी का खुलासा किया। किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट के अगले पड़ाव में सुपरस्टार्स को जगह मिलीं। कोडी रोड्स और लोगन पॉल के बीच में तगड़ा मुकाबला बुक किया गया। इस आर्टिकल में हम 3 चौंकाने वाली चीजों को लेकर चर्चा करेंगे जोकि चैंपियंस vs चैंपियंस मैच में देखने की उम्मीद हैं।

यह भी पढ़े: क्लीवलैंड में 50,000 से ज्यादा लोगों को मिलेगा बड़ा सरप्राइज, ये 5 ड्रीम मैच होने की हैं संभावना, ब्रॉक लैसनर, द रॉक और रोमन रेंस भी आएंगे नजर

#3) डिसक्वॉलिफिकेशन के जरिए मैच का अंत होने की उम्मीद हैं

WWE King of the Ring टूर्नामेंट में चैंपियंस बनाम चैंपियंस मुकाबला देखने को मिलेगा। इस मैच में कोडी रोड्स और लोगन पॉल दोनों ही एक-दूसरे अपने-अपने टाइटल को डिफेंड करेंगे। साथ ही कोडी रोड्स की नजरे यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन पर होंगी। वहीं, लोगन पॉल की नजरे अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन पर होंगी। इस मैच का अंत डिसक्वॉलिफिकेशन के जरिए होने की संभवना हैं क्योंकि दोनों ही सफलतापूर्वक टाइटल को रिटेन करेंगे।

#2) नए प्रतिद्वंदी के मिलने की संभावना होंगी

WWE में लंबे समय से लोगन पॉल अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करते हुए नहीं दिखाई दे रहे थे लेकिन हालिया ब्लू ब्रांड के जरिए चौंकाने वाला निर्णय देखने को मिला। कोडी रोड्स और लोगन पॉल के बीच किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट में चैंपियंस बनाम चैंपियंस मैच को लेकर आधिकारिक रूप से ऐलान देखने मिला। इन दोनों ही दिग्गजों को मेन इवेंट में नया प्रतिद्वंदी मिलने की उम्मीद हैं जोकि सीधे टाइटल मैच में उतारा जा सकता है।

#1) लोगन पॉल के द्वारा तगड़ा हील टर्न लिया जाएगा

WWE में लंबे समय से कोडी रोड्स बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में काम कर रहे हैं और दर्शकों के द्वारा अमेरिकन नाईटमेयर को इसी कैरेक्टर में पसंद किया जाता है। वहीं, लोगन पॉल भी बेबीफेस के रूप में काम कर रहे हैं। किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट में दोनों ही सुपरस्टार्स का आमना-सामना देखने को मिलेगा। इस मेन इवेंट से दोनों में से कोई एक रेसलर अपने हील में बदलाव करने वाला है। इस वजह से यह काफी चौंकाने वाला मोमेंट देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़े: 3 बड़े कारण क्यों WWE के द्वारा King and Queen of the Ring टूर्नामेंट में चैंपियंस बनाम चैंपियंस मुकाबला बुक किया गया है