3 संभावित अंत जोकि WWE Raw में बैकी लिंच बनाम लिव मॉर्गन मैच में देखने की उम्मीद हैं 1

Liv Morgan vs Becky Lynch: WWE King and Queen of the Ring टूर्नामेंट में लिव मॉर्गन ने आधिकारिक रूप से बैकी लिंच को पिन करते हुए वीमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को जीती थी। हालांकि, इस मैच के दौरान डॉमिनिक मिस्टीरियो ने दखलअंदजी करते हुए स्टील चेयर को दिया था, जिस वजह से द मैन को अपनी चैंपियनशिप गंवाना पड़ा था। उन्होंने बैकस्टेज जाकर रीमैच की मांग की थी। अगर रॉ में आधिकारिक रूप से रीमैच का ऐलान किया जाता है, तो इन 3 संभावित तरीकों से लिव मॉर्गन बनाम बैकी लिंच के मैच का अंत हो सकता है।

यह भी पढ़े: WWE जलीना वेगा के बाद Triple H ने इस पूर्व वीमेंस सुपरस्टार को क्वीन ऑफ द रिंग के ताज से किया सम्मानित, लायरा की हालत हुई खराब

#3) क्लियर विन मिल सकता है

WWE के द्वारा रेड ब्रांड के आगामी एपिसोड में वीमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए रीमैच का आयोजन किया जाता है, तो यह काफी जबरदस्त होगा। King and Queen of the Ring में डॉमिनिक मिस्टीरियो की गलती की वजह से दोबारा मैच आयोजित होगा और ऐसे में कंपनी नहीं चाहेंगी कि दोबारा कोई दखल देकर मैच को खराब करें। इस वजह से मैच का क्लियर विजेता निकलेगा।

#2) DQ के द्वारा मैच का अंत हो सकता है

WWE Raw के एपिसोड में बैकी लिंच बनाम लिव मॉर्गन के बीच दोबारा से मैच का आयोजन किया जाता है, तो यह काफी प्रभावित करने वाला होगा। आपको बता दें कि पहले भी द मैन और डैमेज कंट्रोल के बीच कंफ्रंटेशन देखने को मिला है। ऐसे में चैंपियनशिप मुकाबला आयोजित होता है, तो डैमेज कंट्रोल दखलंदाजी करेगा और डिसक्वॉलिफिकेशन के जरिए मैच का अंत हो सकता है। साथ ही नई स्टोरीलाइन की शुरुआत देखने को मिल सकती है।

#1) डॉमिनिक मिस्टीरियो की असली चाल का पता लग पाएगा

WWE King and Queen of the Ring का पहला मुकाबला वीमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए बैकी लिंच बनाम लिव मॉर्गन हुआ था। यह मैच काफी बढ़िया रहा। हालांकि, आखिरी में डॉमिनिक मिस्टीरियो ने दखल देकर मैच में काफी उलझने खड़ी की। वो लिव मॉर्गन की जीत पर खुश नहीं दिखाई दे रहे थे। ऐसे में आगामी रेड ब्रांड में रीमैच का ऐलान होता है, तो उनकी असली चाल का पता लगेगा।

यह भी पढ़े: WWE King and Queen of the Ring​, 25 मई 2024, 2 चीजें जो फैंस को पसंद आई और 2 जो बिल्कुल अच्छी नहीं लगी