WWE के 3 बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट (PLE) शो जहां Brock Lesnar की वापसी जरूर होनी चाहिए 1

Brock Lesnar: WWE में ब्रॉक लेसनर (Brock Lesnar) ने बड़े-बड़े दिग्गजों के खिलाफ जीत दर्ज की हैं। उन्होंने महान उपलब्धियां प्राप्त की है और कई कीर्तिमान भी स्थापित किए हैं। वो विंस मैकमैहन के केस में उलझने की वजह से लंबे समय से बाहर चल रहे हैं। हालांकि, उनकी वापसी का समय निकट आ चुका हैं। तो आइए इस आर्टिकल में हम 3 बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट बताएंगे, जहां द बीस्ट वापिस कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: VIDEO: Roman Reigns फैंस के लिए आ गई खुशखबरी! WWE में बहुत जल्द करेंगे वापसी, ट्रेनिंग का वीडियो हुआ वायरल

Advertisment
Advertisment

#3) Royale Rumble 2025

WWE Royale Rumble साल की शुरुआत में आयोजन किया जाता है। इस इवेंट से ही सुपरस्टार्स के बीच स्टोरीलाइन बिल्ड-अप होती है और कुछ नया पहलू देखने को मिलता है। कुछ रिपोर्ट्स में खुलासा किया गया है कि अगर साल 2024 में द बीस्ट की वापसी नहीं होती है, तो वो मेंस रॉयल रंबल 2025 में रिटेन करते हुए दर्शकों को बड़ा सरप्राइज देंगे।

#2) SummerSlam 2024

WWE SummerSlam 2023 में कोडी रोड्स बनाम ब्रॉक लेसनर मुकाबला देखने को मिला था। इस मैच में द बीस्ट को अमेरिकन नाइटमेयर के खिलाफ शिकस्त मिली थी और वो ब्रेक पर चल गए थे। आपको बता दें कि ब्रॉन स्ट्रोमैन ने लगभग एक साल बाद वापसी करते हुए बड़ा सरप्राइज दिया। इस वजह से समरस्लैम 2024 में द बीस्ट वापसी करते हुए कोडी रोड्स को चुनौती दे सकते हैं जोकि काफी दिलचस्प होगा।

#1) Clash at the Castle 2024

WWE Clash at the Castle का आयोजन 15 दिनों के बाद होना है। Triple H के नेतृत्व में 2024 के अंदर दिग्गज सुपरस्टार्स ने वापसी करते हुए दर्शकों को बड़ा सरप्राइज दिया था। हालिया में हुए King and Queen of the Ring टूर्नामेंट शो में कुछ ज्यादा दिलचस्प चीजें देखने को नहीं मिलीं। इस वजह से क्लैश एट द कैसल में ब्रॉक लेसनर का रिटेन प्लान हो सकता है जोकि सबसे प्रभावित करने वाला होगा।

यह भी पढ़े: 3 चौंकाने वाली चीजें जोकि CM Punk WWE Clash at the Castle में करते हुए दिखाई दे सकते हैं

Advertisment
Advertisment