Posted inWWE, WWE News

3 बड़े कारण क्यों अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स को Backlash 2024 में जीत मिलीं

3 बड़े कारण क्यों अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स को Backlash 2024 में जीत मिलीं 1

Cody Rhodes: वर्तमान समय में WWE का सबसे बड़ा बेबीफेस कोडी रोड्स (Cody Rodes) को माना जाता है। उन्होंने मेनिया 39 और 40 में प्रोफेशनल रेसलिंग के सबसे बड़े स्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) का सामना किया था। आपको बता दें कि ट्राइबल चीफ के ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत करने के लिए WWE की पूरी कायनात ने अमेरिकन नाईटमेयर की मदद की थी, जिसमें द अंडरटेकर, जॉन सीना और सैथ रॉलिंस मौजूद थे।

वैसे कोडी रोड्स ने मेनिया 40 के बाद बैकलैश 2024 में एजे स्टाइल्स के खिलाफ टाइटल को डिफेंड किया था। इस मैच में अमेरिकन नाईटमेयर ने सफलतापूर्वक चैंपियनशिप को रिटेन रखा। तो आइए इस आर्टिकल में हम 3 बड़े कारणों को लेकर चर्चा करेंगे कि क्यों कोडी रोड्स को Backlash 2024 में जीत मिलीं।

यह भी पढ़े: 11 हजार लोगों के सामने कोडी रोड्स ने अपने पहले चैलेंजर को चटाई धूल, जल्द कर सकते हैं रिटायरमेंट का ऐलान

#3) एजे टाइल्स बहुत जल्द रिटायरमेंट लेने वाले हैं जिस वजह से जीत का कोई अर्थ नहीं रहता

WWE Backlash 2024 में एजे स्टाइल्स ने अपनी काबिलयत का प्रदर्शन करते हुए कोडी रोड्स को आखिरी तक कड़ी टक्कर दी थी। इस मैच को दर्शकों के द्वारा सालों तक याद किया जाएगा। दूसरी तरह फ्रांस का क्राउड भी काफी ज्यादा आनंद ले रहा था और वो दोनों ही दिग्गजों का सपोर्ट कर रहे थे। आपको बता दें कि कुछ रिपोर्ट्स में खुलासा किया गया है कि एजे स्टाइल्स बहुत जल्द रिटायरमेंट का ऐलान करने वाले हैं, जिस वजह से बैकलैश 2024 में उनको हार के लिए बुक किया गया था।

#2) इतनी जल्दी टाइटल चेंज करते तो WWE पर सवाल खड़े हो जाते

WWE में रोमन रेंस की बादशाहत करीबन 4 साल से चली आ रही थी। मेनिया 40 में कोडी रोड्स ने उनके ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत करते हुए चैंपियनशिप को अपने नाम किया। अगर Backlash 2024 में WWE के द्वारा अनडिस्प्यूटेड टाइटल में बदलाव किया जाता, तो दर्शकों के द्वारा कंपनी पर सवाल खड़े किए जाते क्योंकि कुछ ही समय पहले रोमन रेंस के ऐतिहासिक टाइटल का अंत हुआ था और ऐसे में बहुत जल्द टाइटल चेंज करना सही निर्णय नहीं होता।

#1) अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल रन को ऐतिहासिक बनाने के लिए

WWE WrestleMania XL में कोडी रोड्स ने अपनी काबिलियत का प्रदर्शन करते हुए ट्राइबल चीफ को शिकस्त दी और स्टोरी को खत्म करते हुए नए अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बने। हालांकि, बैकलैश 2024 में अमेरिकन नाईटमेयर ने अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए दिग्गज रेसलर एजे स्टाइल्स को पराजित किया। आपको बता दें कि WWE ने एजे स्टाइल्स को हार के लिए इस वजह से बुक किया गया क्योंकि कोडी रोड्स का टाइटल रन लंबा ऐतिहासिक बनाने वाले हैं।

यह भी पढ़े: WWE Backlash France में पूर्व The Bloodline सदस्य को मिली करारी शिकस्त, चैंपियन बनने का सपना हुआ चकनाचूर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!