3 बड़े कारण क्यों AJ Styles ने संन्यास का नाटक रचते हुए मौजूदा अनडिस्प्यूटेड चैंपियन पर हमला किया 1

AJ Style: WWE Backlash 2024 में एजे स्टाइल्स बनाम कोडी रोड्स (AJ Styles vs Cody Rhodes) के बीच अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप मुकाबला देखने को मिला था। इस मैच में कोडी रोड्स ने सफलतापूर्वक टाइटल को रिटेन किया था। हालांकि, बीते एपिसोड में फिनोमिनल ने एक बार फिर से कोडी रोड्स के खिलाफ टाइटल शॉट की मांग की थी, तो उन्हें जवाबी में निक एल्डिस ने जवाब दिया था कि यह मौका कमाना पड़ता है। वहीं, एजे स्टाइल्स ने कहा था कि मेरे पास इतना समय नहीं है। तो आइए इस आर्टिकल में हम 3 बड़े कारणों को लेकर चर्चा करेंगे कि क्यों फिनोमिनल ने संन्यास का नाटक रचते हुए चैंपियन पर हमला किया।

यह भी पढ़े: WWE SmackDown: 2 चीजें जो फैंस को पसंद आई और 2 जो बिल्कुल अच्छी नहीं लगी

Advertisment
Advertisment

#3) लोगों में हाइप क्रिएट करने के लिए

WWE Backlash 2024 में कई धमाकेदार मुकाबलों का आयोजन देखने को मिला था। कोडी रोड्स बनाम एजे स्टाइल्स के मैच को लेकर लोगों में कुछ हाइप देखने को नहीं मिली थी। इस वजह से आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट एक बार फिर से एजे स्टाइल्स बनाम कोडी रोड्स मैच होता है, तो लोगों के बीच में तगड़ी हाइप क्रिएट हो सकती हैं, जोकि प्रीमियम लाइव इवेंट के उत्साह को दोगुना कर देंगी।

#2) कोडी रोड्स के खिलाफ दोबारा टाइटल शॉट लेने के लिए

WWE Backlash 2024 में एजे स्टाइल्स बनाम कोडी रोड्स मुकाबला देखने को मिला था लेकिन इस मैच में अमेरिकन नाइटमेयर ने फिनोमिनल को पराजित करते हुए चैंपियनशिप को रिटेन किया था। ब्लू ब्रांड में एजे ने दोबारा टाइटल शॉट की मांग की थी लेकिन उन्हें स्पष्ट रूप से जवाब नहीं मिला था। इस वजह से एजे ने रिटायरमेंट के नाटक रचते हुए कोडी रोड्स पर हमला किया कि उन्हें दोबारा से टाइटल शॉट मिलें।

#1) संन्यास लेने से पहले तीसरी बार चैंपियन बनने के लिए

WWE SmackDown के एपिसोड में एजे स्टाइल्स के भविष्य को लेकर आखिरी एपिसोड देखने को मिला था। वो शुरुआत में काफी ज्यादा भावुक नजर आ रहे थे और सभी ने अंदाजा लगा लिया था कि वो रिटायरमेंट का ऐलान करेंगे लेकिन आखिरी में अचानक से फिनोमिनल ने हील टर्न लेकर सभी को चौंका दिया और मौजूदा अनडिस्प्यूटेड चैंपियन की हालत खराब की। कुछ रिपोर्ट्स में खुलासा किया गया है कि वो बहुत जल्द संन्यास लेने वाले हैं लेकिन रिटायरमेंट लेने से पहले तीसरी बार चैंपियन बनेंगे।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े: WWE SmackDown रिजल्ट्स LIVE, 31 मई 2024: The Bloodline के सदस्यों ने डेब्यू मैच में दर्ज की शानदार जीत, ब्लू ब्रांड डेब्यू पर एंड्राडे ने पूर्व आईसी चैंपियन की हालत की खराब