Drew McIntyre: WWE में ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) का अनोखा सफर रहा है। उन्होंने बड़े-बड़े दिग्गजों को धराशाई करते हुए अपनी काबिलियत का प्रदर्शन दिखाया है। हालांकि, वो लगतार दूसरी बार अपने ही देश में चैंपियनशिप मुकाबला लड़ने वाले हैं। तो आइए इस आर्टिकल में हम 3 बड़े कारण को लेकर चर्चा करेंगे कि क्यों Drew को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनना चाहिए।
#3) वर्ल्ड चैंपियनशिप बनकर सीएम पंक के खिलाफ दिलचस्प स्टोरीलाइन बिल्ड करने के लिए
WWE में सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर के बीच लंबे समय से दुश्मनी चली आ रही हैं। यह दोनों ही दिग्गजों एक-दूसरे पर तंज कस्ते रहते हैं। फ़िलहाल सीएम पंक चोटिल है, जिस वजह से वो उनकी अपीयरेंस में गिरावट देखने को मिली हैं। आपको बता दें कि Clash at the Castle में ड्रू वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप बनकर सीएम पंक को कंफ्रंट कर सकते हैं, जिससे स्टोरीलाइन में चार चांद लग जाएंगे।
#2) WWE दिग्गज ड्रू मैकइंटायर को लंबे समय से टाइटल मैच नहीं मिला है
OFFICIAL
WWE Clash at the Castle, June 15th
WWE World Heavyweight Championship
Damian Priest (c) vs Drew McIntyre#WWEKingandQueen pic.twitter.com/n21cFtnGMT
— WrestlePurists (@WrestlePurists) May 25, 2024
WWE WrestleMania XL में ड्रू मैकइंटायर ने सैथ रॉलिंस को पराजित करते हुए हजारों लोगों के सामने वर्ल्ड चैंपियनशिप को जीती थी लेकिन अचानक से MITB विजेता डेमियन प्रीस्ट ने अपने ब्रीफकेश को दांव पर लगाते हुए सफलतापूर्वक चैंपियनशिप को हासिल की थी। हालिया King and Queen of the Ring में ट्रिपल एच ने आधिकारिक रूप से ड्रू बनाम डेमियन प्रीस्ट का मुकाबला क्लैश एट द कैसल के लिए बुक किया गया है। मेनिया 40 के बाद स्कॉटिश वॉरियर को भी टाइटल मैच नहीं मिला है। इस वजह से अपने देश में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के खिलाफ रीमैच मिला है।
#1) अपने देश के लोगों के सामने इतिहास रचने के लिए
WWE में पिछले साल Clash at the Castle में रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर के बीच चैंपियनशिप मुकाबला देखने को मिला था। हालांकि, इस मैच में रोमन रेंस ने चीटिंग से जीत दर्ज करते हुए अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया था लेकिन अपने ही देश में स्कॉटिश वॉरियर को कंपनी ने हार के लिए बुक किया था। इस वजह से ड्रू मैकइंटायर के पास लगातार दूसरी बार अपने देश में इतिहास रचने के मौका है। वो डेमियम प्रीस्ट को शिकस्त देते हुए हजारों लोगों के सामने मोमेंट हासिल कर सकते हैं।