3 बड़े कारण क्यों रोमन रेंस के भाई जे उसो को WWE Backlash 2024 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनना चाहिए 1

Damian Priest vs Jey Uso: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट Backlash 2024 काफी नजदीक आ गया हैं। धीरे-धीरे मेन इवेंट में होने वाले मुकाबलों को लेकर ऐलान देखने को मिल रहा है। बैकलैश 2024 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए जे उसो बनाम डेमियन प्रीस्ट के बीच मैच होगा। पूर्व ब्लडलाइन सदस्य के पास अच्छा मौका है। इस आर्टिकल में हम 3 बड़े कारणों को लेकर चर्चा करेंगे कि क्यों रोमन रेंस के भाई को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनना चाहिए।

यह भी पढ़े: PLE में 666 दिनों की बादशाहत का अंत होने के बाद पूर्व आईसी चैंपियन की पहली अपीयरेंस को लेकर WWE ने किया बड़ा ऐलान, इस रेसलर के खिलाफ भरेंगे हुंकार

Advertisment
Advertisment

ये हैं वो 3 बड़े कारण क्यों जे उसो को चैंपियन बनना चाहिए

#3) पहली बार WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप खिताब को अपने नाम करेंगे

WWE में जे उसो ने शुरुआत से ही टैग टीम के रूप में काम किया हैं। उन्होंने बतौर टैग टीम कई चैंपियनशिप को अपने नाम किया हैं। हालांकि, यह पहला मौका होगा, जब वो बैकलैश में डेमियन प्रीस्ट को धराशाई करते हुए पहली बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन पाएंगे। अगर ऐसा होता है, तो यह एक कीर्तिमान होगा क्योंकि वो पहली बार बतौर सोलो चैंपियनशिप को अपने नाम करेंगे।

#2) रोमन रेंस की वापसी के साथ जे उसो तगड़ा कोलैबरेशन कर सकते हैं

WWE WrestleMania 40 में रोमन रेंस ने अपने ऐतिहासिक टाइटल को गवाया था, जिसमें कई दिग्गजों की दखलंदाजी देखने को मिली थी। इसमें जे उसो भी नजर आए थे और उन्होंने अपने भाई जिमी उसो पर हमला किया था। हालांकि, पूर्व अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन इस वक्त इन-रिंग एक्शन से दूर हैं और वो नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। कुछ रिपोर्ट्स में खुलासा किया गया है कि रोमन रेंस की वापसी होने पर द उसोज़ उनके साथ नजर आएंगे। ऐसे में अगर जे उसो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनते हैं, तो रोमन रेंस के साथ तगड़ा कोलैबरेशन देखने को मिलेगा जोकि दर्शकों को काफी ज्यादा आकर्षित करेगा।

#1) WWE में जे उसो की लोकप्रियता की वजह से वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनना चाहिए

WWE में जे उसो ने जब से The Bloodline फैक्शन का साथ छोड़ा है। वो सोलो के रूप में बेहतरीन काम कर रहे हैं और उन्होंने मेन रोस्टर में दिग्गज सुपरस्टार्स के खिलाफ जीत दर्ज की हैं। उन्होंने WWE के सफर में टैग टीम चैंपियनशिप को अपने नाम किया हैं लेकिन डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ यह शानदार मौका होगा। जब वो मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन को धराशाई करते हुए टाइटल को अपने नाम करेंगे।  फ़िलहाल जे उसो की लोकप्रियता काफी ज्यादा देखने को मिल रही हैं। वो रिंग में एंट्री करते हैं और रोप्स पर जाकर अपना लोकप्रिय डायलॉग “Yeet Yeet” करते हैं, तो प्रशंसक भी जोरों-शोरों से चैंट्स लगाते हुए नजर आते हैं।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े: ये हैं वो 3 दिग्गज सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE और यूनिवर्सल चैंपियन दोनों को अपने नाम किया हैं, नंबर-1 के ऐतिहासिक टाइटल रन से सभी प्रसंशक हैं रूबरू