Posted inWWE

3 कारण क्यों WrestleMania XL में रोमन रेंस बनाम द रॉक मैच होना चाहिए

3 कारण क्यों WrestleMania XL में रोमन रेंस बनाम द रॉक मैच होना चाहिए 1

WrestleMania XL: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट एलिमिनेशन चैंबर 2024 होने वाला है। इस इवेंट को जबरदस्त बनाने के लिए मैनेजमेंट टीम के द्वारा काफी प्लान किए जा रहे हैं और इवेंट में होने वाले धमाकेदार मैचों को बुक कर दिया गया है। हाल ही में कंपनी ने WrestleMania XL के किकऑफ़ प्रेस इवेंट रखा था, जिसमें रॉयल रंबल 2024 के विजेता कोडी रोड्स ने रोमन रेंस और द रॉक की फैमिली के बारे में गलत बोला था। फिर रॉक ने गुस्से में आकर कोडी को जोरदार थप्पड़ मार दिया था।

किकऑफ प्रेस इवेंट से पहले द रोक और रोमन रेंस के संभावित मैच की सुर्खियां चल रही है लेकिन इवेंट के पश्चात अलग-अलग प्रकार की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 बड़े कारण बताएंगे कि क्यों WresleMania XL में रोमन रेंस बनाम द रॉक मैच होना चाहिए।

3 कारण क्यों WrestleMania XL में रोमन रेंस बनाम द रॉक मैच होना चाहिए

3 कारण क्यों WrestleMania XL में रोमन रेंस बनाम द रॉक मैच होना चाहिए 2

1) कंपनी की व्यूवरशिप में काफी उछाल आ सकता है 

WrestleMania XL में रोमन रेंस बनाम द रॉक मैच का प्लान होता है, तो कंपनी को दोगुना फायदा हो सकता है, क्योंकि रॉक लंबे समय के बाद रिंग के अंदर एक्शन में नजर आएंगे, जिससे कंपनी की व्यूवरशिप में काफी उछाल आ सकता है और करोड़ों रुपयों का मुनाफा हो सकता है। हालांकि, दोनों भाइयों के बीच बढ़िया सैगमेंट देखने को मिल सकता है लेकिन भविष्य में द रोक फिर से ब्रेक ले सकते हैं, जो दर्शकों के लिए निराशाजनक हो सकता है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रोमन रेंस और द रॉक ड्रीम मैच की कोई संभावना नहीं है, क्योंकि किकऑफ प्रेस इवेंट के नजरिए से रोमन रेंस और द रॉक दोनों ने हाथ मिला लिया है।

2) WrestleMania XL फिर वाकई में XL जैसी लगेगी

अगर WrestleMania XL में रोमन रेंस बनाम द रॉक ड्रीम मैच होता है, तो मौजूदा WWE के सबसे बड़े बेबीफेस कोडी रोड्स के हाथों से एक बार फिर मौका छीन लिया जाएगा, जोकि एक गलत फैसला हो सकता है और दर्शकों को यह चीज पसंद नहीं आने वाली है। रोमन रेंस पिछले कई मैचों से बेईमानी करते हुए मैच जीत रहे हैं और ऐसे में फैंस उन्हें पसंद नहीं करते हैं। अगर रोमन रेंस बनाम द रॉक संभावित मैच होता है, तो यह वाकई में काफी दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि इस मैच में डिस्क्वालिफाई के रूप में कोई एंट्री नहीं करेगा, जिस वजह से WrestleMania XL फिर वाकई में XL का रूप ले लेगी, जो दर्शकों को काफी पसंद आ सकता है।

3) रोमन का राज अब खत्म करना जरुरी 

रोमन का राज अब खत्म करना जरुरी
रोमन का राज अब खत्म करना जरुरी

WWE में द रॉक ने लंबे समय के बाद रिंग में वापसी की है, क्योंकि वो हॉलीवुड फिल्मों की दुनिया में बेहतरीन किरदार निभाते हैं। अगर WrestleMania XL में रॉक बनाम रेंस संभावित मैच का आयोजन होता है, तो यह एक बेहतरीन प्लान हो सकता है, क्योंकि दर्शकों के द्वारा अब नए ट्राइबल सिर्फ की मांग हो रही है। रोमन रेंस 1200 से अधिक दिन का अकड़ा पार कर चुके हैं लेकिन उन्होंने सभी मैचों में चीटिंग के जरिए जीत दर्ज की है, जो फैंस को काफी निराश करती है। इस वजह से मेन इवेंट में दर्शकों को उम्मीद है कि रोमन रेंस की बादशाहत अब खत्म होनी चाहिए।

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!