Cody Rhodes: WWE WrestleMania 38 में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने बतौर बेबीफेस सुपरस्टार्स मेन रोस्टर में कदम रखा था। उन्होंने लगातार बड़े-बड़े दिग्गजों का सामना किया है और अपनी काबिलियत का प्रदर्शन दिखाया है। आपको बता दें कि कोडी रोड्स ने लगातार मेनिया 39 और 40 में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन रोमन रेंस का सामना किया। आखिरकार WreslteMania 40 में रोड्स ने अपनी स्टोरी को खत्म करते हुए अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को अपने नाम किया। तो आइए इस आर्टिकल में हम 3 बड़े कारणों को लेकर चर्चा करेंगे कि क्यों कोडी रोड्स कैरेक्टर्स में बदलाव नहीं ला रहे हैं।
यह भी पढ़े: WWE Clash at the Castle के लिए धमाकेदार चैंपियनशिप मैच का हुआ ऐलान, बेली के सामने होंगी कड़ी चुनौती
Are you hyped for AJ Styles vs Cody Rhodes 2? 🙌 pic.twitter.com/aP8J1ClufH
— WrestlingWorldCC (@WrestlingWCC) June 1, 2024
#3) कैरेक्टर को ब्रेक करना गलत निर्णय हो सकता है
WWE में कोडी रोड्स ने 2006 में डेब्यू किया था। उन्होंने शुरुआत से ही बतौर बेबीफेस सुपरस्टार्स काम किया है और उन्होंने टैग टीम के रूप में भी काफी समय दिया है, जिसमें उनका किरदार पोसिटिव ही नजर आया है। मौजूदा समय में कोडी रोड्स को लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जाता है। इस वजह से उनके पॉजिटिव कैरेक्टर को ब्रेक करना गलत निर्णय हो सकता है जोकि उनके भविष्य के लिए खतरा होगा।
#2) Cody Rhodes हील टर्न कैरेक्टर में सही से काम नहीं कर पाएंगे
मेनिया 38 के बाद कोडी रोड्स मेन रोस्टर में तगड़ा काम कर रहे हैं और उन्होंने कई दिग्गज सुपरस्टार्स को पराजित करते हुए अपना नाम बनाया है। हालांकि, पिछले कुछ रिपोर्ट्स से जानकारी मिली थी कि कोडी रोड्स को हील टर्न लेना चाहिए, जिस वजह से वो पॉपुलैरिटी में उछाल ला पाएंगे लेकिन वो हील टर्न का रोल सही से निभा नहीं पाएंगे, जिस वजह से उनको घाटा हो सकता है।
#1) उनकी पॉपुलैरिटी में गिरावट आ सकती है
WWE WrestleMania 38 में कोडी रोड्स ने बतौर बेबीफेस सुपरस्टार मेन रोस्टर में वापसी की थी। फैंस उनके कैरेक्टर को काफी ज्यादा पसंद करते आए हैं और उनके कैरेक्टर को खुद से रिलेट भी करते हैं। पिछले लंबे समय से उनकी अपीयरेंस को काफी ज्यादा हाइप मिली हैं। अगर वो हील टर्न लेते हैं, तो फैंस उनको रिलेट नहीं कर पाएंगे और ऐसे में उनकी पॉपुलैरिटी में काफी गिरावट देखने को मिल सकती हैं।