3 बड़े कारण क्यों WWE दिग्गज Randy Orton को King of the Ring टूर्नामेंट के फाइनल मैच में जगह मिलनी चाहिए 1

Randy Orton: WWE SmackDown का आगामी एपिसोड काफी दिलचस्प होने की उम्मीद हैं क्योंकि King and Queen of the Ring के सेमीफाइनल मुकाबलों का आयोजन देखने को मिलेगा। किंग का ताज पहनने के लिए गुंथर ने फाइनल में जगह बना ली हैं। वहीं, ब्लू ब्रांड में रैंडी ऑर्टन बनाम टामा टोंगा के बीच धमाकेदार सेमीफाइनल मुकाबला होगा। तो आइए इस आर्टिकल में हम 3 बड़े कारण को लेकर चर्चा करेंगे कि क्यो रैंडी ऑर्टन को फाइनल मैच में जगह मिलनी चाहिए।

यह भी पढ़े: WWE Raw पर डेब्यू करते हुए ब्रॉन ब्रेकर ने अपने प्रतिद्वंदी की हालत की खराब, एम्ब्युलेंस से सीधे ले जाया गया हॉस्पिटल

#3) लंबे समय से कोई बड़ी उपलब्धि नहीं मिली हैं

 

WWE में द वाइपर को पिट में गंभीर चोट लग गई थी। उन्होंने लंबे समय के बाद बतौर बेबीफेस सुपरस्टार वापसी की थी। रैंडी ऑर्टन ने मेन रोस्टर में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए लोगों का दिल जीता है। अब उनकी एंट्री पर एरिना में मौजूद फैंस थिंग सांग गाते हैं जिसकी तारीफ उन्होंने कुछ ही दिनों पहले की थी। हालांकि, द वाइपर को लंबे समय से कोई टाइटल या बड़ी उपलब्धि नहीं मिली हैं। मेनिया 40 में भी यूनाइटेड स्टेट्स मैच में शिकस्त म्मिली थी।

#2) 30 साल से चल रहे सूखे को खत्म कर पाएंगे

WWE में रैंडी ऑर्टन का अनोखा सफर रहा है। उन्होंने अपने प्रोफेशनल करियर में कई बड़ी उपलब्धियां प्राप्त की है। वो 14 बार WWE का ख़िताब जीत चुके हैं लेकिन अभी तक उन्होंने अपने करियर में King of the Ring का ताज नहीं पाया है। इस वजह से द वाइपर के 30 साल के सूखे को खत्म करने के लिए यह एक बढ़िया मौका रहेगा और वो गुंथर को पराजित करते हुए साल 2024 के किंग के ख़िताब से सम्मानित हो पाएंगे, जोकि वो डिजर्व करते हैं।

#1) बेबीफेस रैंडी ऑर्टन और हील गुंथर के बीच तगड़ा मैच हो पाएगा

WWE में रैंडी ऑर्टन ने जब से वापसी की है, तो वो बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में काम कर रहे हैं। वहीं, बेबीफेस होने की वजह से उनको टाइटल मैच में मौका नहीं मिल रहा है। वहीं, गुंथर ने जब से हील टर्न लिया है, तो उन्होंने आईसी चैंपियनशिप में नया कीर्तिमान स्थापित किया था। सेमीफाइनल में गुंथर ने जे उसो को शिकस्त देते हुए King of the Ring के फाइनल में जगह बनाई। वहीं, आगामी स्मैकडाउन एपिसोड में रैंडी ऑर्टन बनाम टामा टोंगा होने वाला है। अगर रैंडी ऑर्टन जीत दर्ज करते हुए फाइनल में एंट्री करते हैं, तो मेन इवेंट में बेहतरीन मुकाबला देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़े: WWE दिग्गज The Rock vs Cody Rhodes के मैच को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, जानिए कब और कहाँ होगा धमाकेदार मुकाबला