3 बड़े कारण क्यों WWE ने Roman Reigns की वापसी के जल्द से जल्द प्लान बनाने चाहिए 1

Roman Reigns: WWE WrestleMania XL में रोमन रेंस (Roman Reigns) बनाम कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मुकाबला देखने को मिला था। इस मैच में कोडी रोड्स की मदद के लिए पूर्व दिग्गज सुपरस्टार्स द अंडरटेकर (The Undertekr) और जॉन सीना (John Cena) की भी अपीयरेंस देखने को मिली थी। अमेरिकन नाईटमेयर ने ट्राइबल चीफ की बादशाहत और 1316 दिनों के ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत करते हुए नए चैंपियन बने थे। मेनिया 40 में हार के बाद रोमन रेंस ब्रेक पर चले गए और अभी तक वापसी नहीं हुई हैं। तो आइए हम आज इस आर्टिकल में हम 3 बड़े कारणों को लेकर बात करेंगे की क्यों रोमन रेंस की वापसी को लेकर WWE ने जल्दबाजी करनी चाहिए।

यह भी पढ़े: WWE SmackDown में सेमीफाइनलिस्ट और दिग्गज के जबरदस्त प्रदर्शन से फैंस हुए खुश, सोशल मीडिया पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब

Advertisment
Advertisment

#3) WWE के मेन इवेंट में रोमन रेंस की अपीयरेंस से चार चांद लग सकते हैं

WrestleMania XL के बाद WWE का एक प्रीमियम लाइव इवेंट Backlash 2024 हुआ है। दर्शकों के द्वारा “We Want Roman” के जबरदस्त अंदाज में चैंट्स लग़ रहे हैं। हालिया एपिसोड में भी रोमन रेंस की वापसी को लेकर मांग की गई। डब्लूडब्लूई का अगल इवेंट किंग और क्वीन ऑफ द रिंग हैं जिसका आयोजन 25 मई 2024 को सऊदी अरब में होगा। अगर रोमन रेंस की वापसी SummerSlam 2024 मेन इवेंट में कराई जाती हैं, तो चार चांद लग जाएंगे।

#2) WWE के शो सोल्ड-आउट होंगे

WrestleMania 40 से पहले SmackDown एवं Raw के शो पूरी तरह सोल्ड-आउट हो रहे थे और कुल मिलाकर 12 हजार लोगों से ज्यादा फैंस एरिना में दिखाई दे रहे थे। हालांकि, मेनिया 40 के बाद से शो के सोल्ड-आउट में लगातार गिरावट देखने को मिली हैं, जिसका सबसे बड़ा कारण रोमन रेंस की गैरमौजूदगी है। इस वजह से WWE को जल्द से जल्द रोमन रेंस की वापसी को लेकर ऐलान करना चाहिए, जिससे शो पूरी तरह सोल्ड-आउट हो सकें।

#1) WWE की व्यूअरशिप में दोबारा उछाल आएगा

WWE 2024 में रोमन रेंस और द रॉक ने लगातार अपीयरेंस देते हुए व्यूअरशिप के रिकॉर्ड को ब्रेक किया था। दोनों ही दिग्गजों ने इस साल सबसे ज्यादा उपस्थिति दी, जिस वजह से कंपनी को काफी ज्यादा फायदा हुआ। SmackDown एवं Raw की व्यूअरशिप में दोगुना उछाल आया था। जैसे ही रोमन रेंस और द रॉक ने ब्रेक लिया। फिर से व्यूअरशिप में गिरावट देखने को मिली। इस वजह से कंपनी को ट्राइबल चीफ की जल्द से जल्द वापसी करनी चाहिए।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े: वीडियो: “We Want Roman”- पूर्व अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन रोमन रेंस को लेकर फैंस ने लगाए जबरदस्त चैंट्स, देखे जबरदस्त वीडियो