जानिए वो कौन-से 3 चैंपियनशिप बेल्ट हैं जोकि पूर्व अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन रोमन रेंस अपने नाम करने में रहे हैं असफल 1

Roman Reigns: WWE में लंबे समय से पूर्व अनडिस्प्यूटेड चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) का दबदबा देखने को मिल रहा था लेकिन मेनिया 40 में ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत होने के बाद वो ब्रेक पर चले गए हैं और उनकी वापसी को लेकर कोई आधिकारिक रूप से खुलासा नहीं हुआ है। उन्होंने WWE के साथ कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं और बड़े-बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाब रहे हैं। तो आइए इस आर्टिकल में हम 3 चैंपियनशिप बेल्टों को लेकर चर्चा करेंगे, जोकि रोमन रेंस अपने करियर में पाने से चुक गए हैं।

#3) NXT चैंपियन बनने में रहे हैं नाकामयाब

रोमन रेंस ने NXT में 2012 और 2013 में तगड़ा काम किया था और उन्होंने कई तगड़े सुपरस्टार्स को टक्कर दी है। उन्होंने मेन रोस्टर में दिग्गज सुपरस्टार्स को भयंकर अंदाज में डोमिनेट किया है लेकिन उन्हें NXT बेल्ट में असफलता प्राप्त हुई हैं। द शील्ड के सदस्य सैथ रॉलिंस ने यह कारनामा किया है। आपको बता दें कि NXT छोड़ने के बाद बिग डॉग ने दोबारा उस जगह कदम नहीं रखा।

#2) अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप को पाने में रहे हैं असफल

वैसे 2022 से 2024 में Raw और SmackDown के टैग टीम चैंपियनशिप बेल्टों के नाम में बदलाव देखने को मिला था। इनका नाम अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप कर दिया था, जोकि द उसोज़ के पास देखने को मिली थी। आपको बता दें कि ट्राइबल चीफ ने अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप बनने का प्रयास किया है लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। उन्होंने सैथ रॉलिंस के साथ मिलकर 2012 में टैग टीम चैंपियनशिप को अपने नाम किया है।

#1) वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप बेल्ट को अपने नाम नहीं कर पाए हैं रोमन रेंस

रोमन रेंस ने अभी तक वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को अपने नाम नहीं किया। यह चीज सुनकर काफी दर्शकों को झटका लगेगा। उन्होंने WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को 2015 में अपने नाम किया था। उस वक्त इस चैंपियनशिप को डब्लूडब्लूई चैंपियनशिप के नाम से जाना जाता था, न कि वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप। वैसे 2023 में WHC के नाम से बेल्ट की दोबारा वापसी हुई। इस चैंपियनशिप के रिटेन पर ट्रिपल एच के नेतृत्व में एक नियम भी लागु किया गया था कि जब तक रोमन रेंस यूनिवर्सल टाइटल को नहीं गंवा देते, तब तक वो WHC को कम्पीट नहीं कर सकते हैं। फ़िलहाल यह टाइटल डेमियन प्रीस्ट के पास है।

यह भी पढ़े: WWE में किंग का ताज पहनने के लिए 17 बार किया वार लेकिन नहीं हए कामयाब, गुंथर ने लगातार जख्मी हिस्से को बनाया टारगेट और किया क्वालीफाई