ये हैं वो 3 सबसे पहले WWE King of the Ring विजेता जिनके बारे में दर्शकों को जरूर जानना चाहिए 1

King of the Ring: WWE साल 2024 में King of the Ring की लगभग 3 साल बाद वापसी हो रही है। इसका आयोजन 25 मई 2024 को सऊदी अरब में होने वाला है। इस इवेंट को लेकर दर्शकों में दोगुना उत्साह दिखाई दे रहा है। King of the Ring के इतिहास में अभी तक कई मेंस सुपरस्टार्स ने ताज को अपने नाम किया है लेकिन Queen of the Ring 2021 में जलीना वेगा ने क्वीन का ताज पहनते हुए इतिहास रचा था। तो आइए इस आर्टिकल में हम King of the Ring के 3 सबसे पहले विजेताओं को लेकर बात करेंगे।

यह भी पढ़े: 3 बड़े कारण क्यों WWE दिग्गज Randy Orton को King of the Ring टूर्नामेंट के फाइनल मैच में जगह मिलनी चाहिए 

#3) रैंडी सैवेज (4 सितंबर 1987)

King of the Ring का ताज जीतने वाले रैंडी सैवेज का नाम तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। उन्होंने अपने प्रोफेशनल रेसलिंग करियर में कई दिग्गजों को शिकस्त दी है। रैंडी ने 4 सितंबर 1987 को किंग कोंग बंडी को शिकस्त देते हुए किंग का ताज पहना था। यह मुकाबला काफी शानदार रहा, जोकि अभी तक लोगों के द्वारा पसंद किया जाता है।

#2) हार्ले लेलैंड रेस (14 जुलाई 1986)

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हार्ले लेलैंड रेस का नाम दर्ज है। उन्होंने WWE King of the Ring का ताज 14 जुलाई 1986 को पाया था। उनका मुकाबला पेड्रो मोरालेस से हुआ था। इस मैच में हार्ले ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की थी और डब्लूडब्लूई के किंग ऑफ द रिंग के दूसरे एडिशन में अपने नाम दर्ज करते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया था।

#1) डॉन मुराको (8 जुलाई 1995)

WWE King of the Ring टूर्नामेंट की शुरुआत 1995 से हुई थी। इस लिस्ट में पहले स्थान पर लीजेंड डॉन मुराको का नाम दर्ज है। उन्होंने अपने प्रोफेशनल रेसलिंग में कई बड़ी उपलब्धियां प्राप्त की। डॉन मुराको ने WWE King of the Ring का ताज पहना था। इनका मुकाबला 8 जुलाई 1985 को द आयरन शेक से हुआ था। यह मुकाबला काफी धमाकेदार रहा था।

यह भी पढ़े: “उसे किंग बनने की जरूरत थी” सेमीफाइनल मैच में Jey Uso की हार पर फैंस हुए गुस्सा, ट्विटर पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब