WWE WrestleMania इतिहास में इन 3 दिग्गज सुपरस्टार्स ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच, नंबर-2 सबका पसंदीदा 1

WWE के द्वारा साल भर में कई बड़े-बड़े इवेंट्स का आयोजन किया जाता हैं लेकिन WreslteMania प्रोफेशनल रेसलिंग का सबसे बड़ा इवेंट माना जाता है जो कंपनी के द्वारा मई के महीने में आयोजित कराया जाता है, जिसमें ज्यादातर मुकाबलों में चैंपियनशिप डिफेंड की जाती हैं। रेसलमेनिया के इतिहास में कई भयंकर मोमेंट्स और चौंकाने वाली चीजें देखी गई हैं जो दर्शकों को काफी ज्यादा प्रभावित करती हैं। इस आर्टिकल में हम WWE WrestleMania इतिहास के 3 दिग्गज सुपरस्टार्स को लेकर चर्चा करेंगे जिन्होंने सबसे ज्यादा मैचों में जीत दर्ज की हैं।

WWE WrestleMania इतिहास में इन 3 दिग्गज सुपरस्टार्स ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच, नंबर-2 सबका पसंदीदा

#3) WWE चीफ कंटेंट ऑफिसर (CCO) ट्रिपल एच

WWE WrestleMania इतिहास में इन 3 दिग्गज सुपरस्टार्स ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच, नंबर-2 सबका पसंदीदा 2

Advertisment
Advertisment

इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर WWE के मौजूदा CCO ट्रिपल एच (Triple H) का नाम दर्ज हैं। उन्होंने प्रोफेशनल रेसलिंग में बड़ा नाम कमाया हैं और इस वक्त वो दिग्गज सुपरस्टार्स की स्टोरीलाइन को दिलचस्प बनाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने सबसे ज्यादा बार रेसलमेनिया में हिस्सा लिया हैं, जिसमें उनके नाम हार और जीत दोनों शामिल हैं। उनको 13 बार रेसलमेनिया में हार का सामान करना पड़ा हैं। वहीं, WrestleMania में ट्रिपल एच को 10 बार जीत मिली हैं। उन्होंने अंतिम मैच मेनिया 2019 में लड़ा था, जिसमें उनको दिग्गज सुपरस्टार्स बतिस्ता के खिलाफ जीत मिली थी।

#2) WWE पूर्व चैंपियनशि जॉन सीना

WWE WrestleMania इतिहास में इन 3 दिग्गज सुपरस्टार्स ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच, नंबर-2 सबका पसंदीदा 3

WWE में जॉन सीना (John Cena) को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। उन्होंने अपनी काबिलियत के दम पर विरोधियों को धराशाई करते हुए अपना बड़ा नाम बनाया है। वो हमेशा लंबे समय के बाद मेन इवेंट में चौंकाने वाली एंट्री करते हुए दर्शकों को प्रभावित करते आए हैं। कुछ रिपोर्ट्स और रूमर्स से जानकारी मिल रही है कि वो मेनिया 40 का हिस्सा बनने के लिए बिल्कुल फ्री हैं। सीना ने प्रोफेशनल रेसलिंग के करियर में WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप को सबसे ज्यादा 16 बार जीता हैं, जो एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड माना जाता है। जॉन सीना ने कुल मिलाकर 10 बार WrestleMania में जीत दर्ज की हैं। उन्होंने अपना अंतिम मेन इवेंट 2023 में ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ लड़ा था, जहां उन्हें अपने प्रतिद्वंदी के खिलाफ शिकस्त मिली थी।

#1) WWE दिग्गज द अंडरटेकर

WWE WrestleMania इतिहास में इन 3 दिग्गज सुपरस्टार्स ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच, नंबर-2 सबका पसंदीदा 4

Advertisment
Advertisment

WWE में दिग्गज द अंडरटेकर (The Undertaker) का अलग ही खौफ था। वो अपने विरोधियों को भयंकर रूप से ही डरा देते थे। उनकी एंट्री लोगों को काफी पसंद आती थी। उन्होंने WWE प्रोफेशनल रेसलिंग में अपना डेब्यू 19 नवंबर 1990 को किया था। आपको बता दें कि द अंडरटेकर ने WreslteMania 1991 में पहली बार हिस्सा लिया था, जिसमें उन्होंने बेहतरीन अंदाज में जीत दर्ज की थी। उसके बाद से लगातार उन्होंने अपने विरोधियों को को मेन इवेंट में शिकस्त दी है। इस लिस्ट में द अंडरटेकर पहले स्थान पर मौजूद हैं क्योंकि उन्होंने कुल मिलाकर रेसलमेनिया में 25 जीत दर्ज की हैं, जो भविष्य में कभी भी नहीं टूट पाएंगी।