Posted inWWE

WWE WrestleMania XL में ब्लडलाइन को तोड़ने के लिए कोडी रोड्स की मदद करेंगे ये 3 दिग्गज सुपरस्टार्स, अनोआ’ई परिवार के बीच जंग का होगा ऐलान

WWE WrestleMania XL में ब्लडलाइन को तोड़ने के लिए कोडी रोड्स की मदद करेंगे ये 3 दिग्गज सुपरस्टार्स, अनोआ'ई परिवार के बीच जंग का होगा ऐलान 1

WWE WrestleMania 40 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी हैं। साल का सबसे बड़ा मेन इवेंट रेसलमेनिया 6 और 7 अप्रैल को फ़िलाडेल्फ़िया में आयोजित किया जाएगा। सभी दर्शकों की नजरे कोडी रोड्स के मैच पर टिकी हुई हैं क्योंकि वो एक बार फिर से ब्लडलाइन के लीडर रोमन रेंस के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में दिखाई देंगे।

आपको बता दें कि WWE प्रोफेशनल रेसलिंग के इतिहास में अनोआ’ई परिवार के दिग्गज सुपरस्टार्स ने अपनी काबिलियत के दम पर दिग्गज सुपरस्टार्स को धराशाई किया हैं लेकिन रेसलिंग एक ऐसी चीज है जहां परिवार के बीच में भी जंग देखने को मिलती है। पिछले लंबे समय से रूमर्स तेजी से वायरल हो रही हैं कि रेसलमेनिया 40 में कोडी रोड्स की मदद करने के लिए अनोआ’ई परिवार के दिग्गज सुपरस्टार्स देखने को मिलेंगे।

यह भी पढ़े: WWE WrestleMania XL में रोमन रेंस को जिताने में ये तीन की तिगड़ी करेंगी मदद, कोडी रोड्स की हालत होंगी खराब

WWE WrestleMania XL में ब्लडलाइन को तोड़ने के लिए कोडी रोड्स की मदद करेंगे ये 3 अनोआ’ई परिवार के दिग्गज सुपरस्टार्स

WrestleMania XL
WrestleMania XL की नाईट 1 में होगा टैग टीम मुकाबला

#3) रेसलमेनिया में रिकिशी चौंकाने वाली वापसी करते हुए दे सकते हैं कोडी रोड्स का साथ

WWE में एक साल पहले जे उसो ने रोमन रेंस को धोखा दिया था, तब से वो अकेले काम कर रहे हैं। आपको बता दें कि बीते स्मैकडाउन के एपिसोड में वो कोडी रोड्स के साथ खड़े दिखाई दिए थे और रिकिशी ने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो अपलोड करते हुए बयान दिया था कि वो रेसलमेनिया में वापसी करेंगे, तो अपने छोटे बेटे जे उसो का साथ देंगे और ऐसे में कोडी रोड्स की मदद करते हुए ब्लडलाइन को अलग कर सकते हैं।

#2) ब्लडलाइन को तोड़ने के लिए द रॉक कर सकते हैं कोडी रोड्स की मदद

WWE WrestleMania 40 की नाईट 1 में रोमन रेंस के साथ द रॉक टीम बनाकर कोडी रोड्स एवं सैथ रॉलिंस का समान करेंगे। उनकी वापसी का सबसे बड़ा कारण था कि वो रोमन रेंस की बादशाहत और ब्लडलाइन की ताकत को तोडना चाहते थे लेकिन दर्शकों के विरोध की वजह से द रॉक के प्लान में बदलाव करना पड़ा। इस वजह से रेसलमेनिया में “Final Boss” को लेकर रोमन रेंस और द रॉक में फाइट होती हैं, तो ग्रेट वन का रौद्र रूप देखने को मिलेगा, जिससे ब्लडलाइन का खात्मा होना तय है।

#1) चैंपियनशि टामा टोंगा

प्रोफेशनल रेसलिंग में टामा टोंगा दिग्गज सुपरस्टार ने कई महान उपलब्धियां प्राप्त की हैं। वो इस वक्त कई बड़ी-बड़ी कंपनियों के साथ काम कर रहे हैं। वो अनोआ’ई परिवार के दिग्गज सुपरस्टार हैं। आपको बता दें कि कोडी रोड्स और टामा टोंगा के बीच अच्छी दोस्ती रही हैं और कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक जानकारी मिल रही है कि वो रेसलमेनिया 40 में वापसी करते हुए कोडी रोड्स की मदद कर सकते हैं और ब्लडलाइन फैक्शन को तोड़ सकते हैं।

यह भी पढ़े: आँखें नम करने को हो जाएं तैयार, रे मिस्टीरियो समेत ये 3 सुपरस्टार्स WWE WrestleMania XL के बाद रेसलिंग को कर रहे हैं हमेशा के लिए अलविदा

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!