ये हैं वो 3 दिग्गज सुपरस्टार्स जिनको लेकर WWE के पास सिंगल्स के रूप में नहीं हैं कोई प्लान, नंबर-1 हैं पूर्व चैंपियन 1

WWE WrestleMania 40 से ट्रिपल एच (Triple H) के नेतृत्व में नए एरा की शुरुआत हो चुकी हैं। मैनेजमेंट टीम के द्वारा सुपरस्टार्स को तगड़ा पुश मिल रहा है। आपको बता दें कि टैग टीम डिवीजन को बहुत ज्यादा प्राथमिकता दी जा रही हैं। SmackDown और Raw में नए बेल्टों का अनावरण देखने को मिला। वहीं, कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्हें सिंगल्स के रूप में कोई पुश नहीं मिल रहा है। इस आर्टिकल में हम 3 रेसलर्स को लेकर बात करेंगे, जिनको लेकर कंपनी के पास कोई प्लान नजर नहीं आ रहे हैं।

यह भी पढ़े: VIDEO: SmackDown में ऑफ एयर के दौरान चेड गेबल ने पूर्व WWE चैंपियन को किया कंफ्रंट, कुछ ही मिनटों में वायरल हुआ जबरदस्त वीडियो

ये हैं वो 3 तगड़े WWE दिग्गज सुपरस्टार्स

#3) केविन ओवंस

WWE में केविन ओवंस की स्टोरीलाइन को पूरी तरह उलझा दिया है। उन्होंने मेनिया 40 में ट्रिपल थ्रेट मैच लड़ा था। उसके बाद स्मैकडाउन एपिसोड में अचानक से द ब्लडलाइन के नए सदस्य टामा टोंगा के द्वारा उन्हें लहूलुहान कर दिया था। बैकलैश 2024 में केविन अपने दोस्त रैंडी ऑर्टन के साथ मिलकर द ब्लडलाइन का सामना करेंगे। कंपनी के पास केविन ओवंस के लिए सिंगल्स के रूप में कोई प्लान नहीं हैं।

#2) लोगन पॉल

रेसलमेनिया 40 के बाद से लोगन पॉल के यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप की बादशाहत बरकरार है। उन्होंने रैंडी ऑर्टन और केविन ओवंस के साथ ट्रिपल थ्रेट मैच में सफलतापूर्वक चैंपियनशिप को रिटेन किया था। हालांकि, वो मेनिया 40 के बाद से गायब हैं। कुछ ही दिनों पहले लोगन ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों को अपलोड करते हुए पिता बनने के संकेत दिए थे। इस वक्त कंपनी के पास उनकी स्टोरीलाइन को लेकर कोई विकल्प नहीं नजर आ रहा है।

#1) रैंडी ऑर्टन

WWE में रैंडी ऑर्टन ने नई ऊर्जा के साथ वापसी करते हुए दर्शकों को चौंकाया था। वो इन-रिंग लंबे समय से तगड़ा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन मैनेजमेंट टीम के द्वारा उनको लेकर कोई खास प्लान तैयार नहीं किए जा रहे हैं। हालिया एपिसोड में द वाइपर ने केविन ओवंस को बचाने के लिए एंट्री की थी और द ब्लडलाइन पर धावा बोला था। हालांकि, बैकलैश 2024 में केविन ओवंस और रैंडी ऑर्टन टीम बनाकर द ब्लडलाइन का सामान करेंगे।

यह भी पढ़े: WWE Draft 2024: SmackDown और Raw को मिले नए सुपरस्टार्स, द ब्लडलाइन की हालत खराब करने के लिए रैंडी ऑर्टन ने की एंट्री, ट्विटर पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब