WWE इतिहास के 3 दिग्गज सुपरस्टार्स जिनका रिटायरमेंट मुकाबला फैंस को रुला देगा 1

WWE: WWE के मेन रोस्टर में कई बड़े-बड़े सुपरस्टार्स का दबदबा शुरुआत से ही रहा है जिन्होंने अपनी काबिलियत के बलबूते पर महान उपलब्धियां प्राप्त की हैं जिस वजह से उन्हें इन-रिंग एक्शन में देखकर दर्शकों का उत्साह दोगुना हो जाता है। प्रोफेशनल रेसलिंग में सुपरस्टार्स को एक सीमित उम्र तक मैच कम्पीट करने का अधिकार होता है और फिर वो कुछ अहम मौकों पर दर्शकों को आकर्षित करने के लिए एंट्री लेते रहते हैं। जैसे मेनिया 40 में द अंडरटेकर और जॉन सीना ने दर्शकों को प्रभावित किया था। इस आर्टिकल में हम 3 दिग्गज सुपरस्टार्स को लेकर चर्चा करेंगे जिनका रिटायरमेंट मुकाबला फैंस को रुला देगा।

यह भी पढ़े: WWE Raw रिजल्ट्स LIVE, 13 मई 2024: वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप के लिए फैटल 4 वे मैच में दिग्गजों ने मचाई तबाही, किंग का ताज पहनने के लिए मिले सेमीफाइनलिस्ट

Advertisment
Advertisment

#3) ट्राइबल चीफ और सबसे पसंदीदा रेसलर रोमन रेंस

#3) ट्राइबल चीफ और सबसे पसंदीदा रेसलर रोमन रेंस 
ट्राइबल चीफ और सबसे पसंदीदा रेसलर रोमन रेंस

WWE में पिछले साढ़े चार सालों से रोमन रेंस का दबदबा देखने को मिला है। उन्होंने बतौर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को मेन रोस्टर में मौजूद बड़े-बड़े दिग्गजों के खिलाफ सफलतापूर्वक रिटेन किया। मेनिया 40 में कोडी रोड्स ने रोमन रेंस की बादशाहत का अंत किया। वो इस वक्त ब्रेक पर चल रहे हैं और वो बहुत जल्द वापिस करेंगे। फ़िलहाल रोमन रेंस के सन्यास को लेकर जानकारी नहीं मिली हैं। वो लंबे समय तक काम करेंगे। उनकी उम्र 38 वर्ष हो चुकी हैं। उनका रिटायरमेंट मुकाबला काफी भावुक होगा।

#2) द पीपल्स के नाम से लोकप्रिय स्टार द रॉक

#2) द पीपल्स के नाम से लोकप्रिय स्टार द रॉक 
द पीपल्स के नाम से लोकप्रिय स्टार द रॉक

WWE से लेकर हॉलीवुड फिल्मों में द रॉक का नाम गूंजता आया है। उन्होंने बड़े-बड़े दिग्गजों को धराशाई करते हुए अपने नाम कई रिकॉर्ड बनाए हैं। 2024 में पीपल्स चैंप की अपीयरेंस काफी शानदार रही, जिससे WWE को दोगुना मुनाफा भी हुआ। Final Boss फिल्म की वजह से ब्रेक पर गए हुए हैं और वो बहुत जल्द वापसी करने वाले हैं। उनकी उम्र 52 वर्ष हो चुकी हैं लेकिन तगड़ी फिटनेस होने की वजह से वो इन-रिंग एक्शन में दिखाई देते हैं। Final Boss का रिटायरमेंट मुकाबला फैंस को रुला देगा।

#1) 16 बार के WWE चैंपियन जॉन सीना

16 बार के WWE चैंपियन जॉन सीना  
16 बार के WWE चैंपियन जॉन सीना

WWE में जॉन सीना का जबरदस्त सफर रहा है। उन्होंने शुरुआत से ही दर्शकों को आकर्षित किया है। उनके थीम सॉन्ग से सभी फैंस की एनर्जी दोगुना हो जाती है। जॉन सीना ने अपने करियर में कई कीर्तिमान स्थापित किए जाते हैं, जिसमें WWE ख़िताब को 16 बार अपने नाम करने का रिकॉर्ड भी शामिल हैं। उनकी उम्र 47 वर्ष हो चुकी हैं और उन्होंने दावा किया है कि वो कुछ समय के लिए इन-रिंग एक्शन में दिखाई देंगे। ऐसे में उनका रिटायरमेंट मुकाबला काफी भावुक होगा।

यह भी पढ़े: WWE Raw: जे उसो के फाइनल में पहुंचने के बाद फैंस की ख़ुशी का नहीं रहा कोई ठिकाना, ट्विटर पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब

Advertisment
Advertisment