ये हैं वो 3 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जोकि सऊदी अरब में होने वाले King of the Ring टूर्नामेंट को काफी ज्यादा करेंगे याद 1

WWE का अगला इवेंट King and Queen of the Ring टूर्नामेंट होने वाला है, जिसको लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इसका आयोजन 25 मई 2024 (शनिवार) को सऊदी अरब में होगा। फ़िलहाल King and Queen of the Ring का ताज पहनने के लिए सुपरस्टार्स के द्वारा क्वालिफाइंग राउंड में तगड़ा प्रदर्शन किया जा रहा है। तो आइए इस आर्टिकल में हम 3 दिग्गज रेसलर्स को लेकर जानकारी देने वाले हैं, जोकि टूर्नामेंट को काफी ज्यादा याद करेंगे।

यह भी पढ़े: WWE SmackDown: 3 चौंकाने वाली चीजें जो इस हफ्ते स्मैकडाउन शो में देखने को मिल सकती है

Advertisment
Advertisment

#3) पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस

WWE WrestleMania XL में सैथ रॉलिंस ने ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मुकाबला लड़ा था। इस मैच में फ़्रिक़ीन रॉलिंस को हार का सामना करना पड़ा था और उन्होंने अपने टाइटल को गंवाया था। वो इस वक्त ब्रेक पर चल रहे हें और उनकी वापसी को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली हैं। इस वजह से सैथ रॉलिंस सऊदी अरब में होने वाले किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट को याद करने वाले हैं।

#2) पूर्व WWE चैंपियन रोमन रेंस

WWE में रोमन रेंस की बादशाहत लगभग साढ़े चार वर्ष तक चली। मेनिया 40 में कोडी रोड्स ने रोमन रेंस के ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत करते हुए नए चैंपियन बनें। फ़िलहाल वो लंबे ब्रेक पर चल रहे हैं और उन्होंने अपनी वापसी को लेकर कोई आधिकारिक रूप से बयान नहीं दिया हैं, जिस वजह से किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट को ट्राइबल चीफ याद करेंगे।

#1) WWE दिग्गज द रॉक

WWE 2024 में दिग्गज द रॉक ने अपनी अपीयरेंस से कंपनी की TRP में दोगुना फायदा पहुंचाया है। उन्होंने भूतकाल की यादों को ताजा किया था और इतिहास का सबसे बड़ा टैग टीम मैच मेनिया 40 में दिया। फ़िलहाल वो अपनी फिल्म पर काम कर रहे हैं और कुछ समय के ब्रेक पर गए हैं। इस वजह से वो किंग ऑफ द टूर्नामेंट को याद करेंगे।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े: क्लीवलैंड में 50,000 से ज्यादा लोगों को मिलेगा बड़ा सरप्राइज, ये 5 ड्रीम मैच होने की हैं संभावना, ब्रॉक लैसनर, द रॉक और रोमन रेंस भी आएंगे नजर