3 संभावित अंत जोकि WWE King and Queen of the Ring टूर्नामेंट के Cody Rhodes vs Logan Paul मैच में देखने की उम्मीद हैं  1

Cody Rhodes vs Logan Paul: WWE का अगला इवेंट King and Queen of the Ring होने वाला है, जिसका आयोजन 25 मई 2024 को सऊदी अरब में होगा। इस इवेंट में चार चांद लगाने के लिए कुछ खास मुकाबलों को आधिकारिक रूप से बुक कर दिया गया हैं। साथ ही किंग और क्वीन ऑफ द रिंग के फाइनल सुपरस्टार्स के नाम भी जल्द मिल जाएंगे। हालिया में हुए SmackDown के एपिसोड में चैंपियंस बनाम चैंपियंस मैच का ऐलान देखने को मिला था।

यह भी पढ़े: WWE Raw: जे उसो के फाइनल में पहुंचने के बाद फैंस की ख़ुशी का नहीं रहा कोई ठिकाना, ट्विटर पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब

Advertisment
Advertisment

#3) लोगन पॉल बनाम कोडी रोड्स के मैच में अंकल हाउडी की वापसी हो सकती हैं

WWE के अंदर साल 2024 में काफी बदलाव देखने को मिले हैं। ट्रिपल एच के नेतृत्व में कई पूर्व दिग्गज सुपरस्टार्स ने वापसी करते हुए बड़ा सरप्राइज दिया है। पिछले कुछ समय से रिपोर्ट्स में खुलासा किया जा रहा था कि अंकल हाउडी की बहुत जल्द वापसी हो सकती हैं लेकिन बैकलैश 2024 में भी उनका रिटेन ही देखने को मिला। ऐसे में सऊदी अरब मेन इवेंट में अंकल हाउडी मुख्य मैच में एंट्री करते हुए बड़ा सरप्राइज दे सकते हैं।

#2) कोडी रोड्स डबल चैंपियन बन सकते हैं

WWE WrestleMania XL में कोडी रोड्स ने रोमन रेंस के ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत करते हुए नए अनडिस्प्यूटेड चैंपियन बने थे लेकिन King and Queen of the Ring टूर्नामेंट में अमेरिकन नाईटमेयर के पास नया कीर्तिमान रचने का मौका होगा। रूमर्स काफी तेज हो चुके हैं कि कोडी रोड्स डबल चैंपियनशिप बनने वाले हैं, जिसको लेकर कई जगह खुलासा हुआ है जोकि एक अच्छी चीज होंगी लेकिन लंबे समय में यह काफी बोरिंग साबित हो सकता है।

#1) लोगन पॉल हील टर्न ले सकते हैं

WWE SmackDown में चैंपियंस बनाम चैंपियंस मैच बुक होने के बाद ट्विटर (मौजूदा X) पर तेजी से चर्चाएं हो रही थी कि कोडी रोड्स बनाम लोगन पॉल के मैच का अंत डिसक्वॉलिफिकेशन के जरिए होगा लेकिन हाल ही में अमेरिकन नाईटमेयर और लोगन ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी। इस मैच का अंत विनर से ही होगा। कुछ रिपोर्ट में खुलासा किया जा रहा है कि लोगन पॉल यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को हार जाएंगी और वो हील टर्न लेते हुए नजर आएंगे।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े: WWE इतिहास के 3 दिग्गज सुपरस्टार्स जिनका रिटायरमेंट मुकाबला फैंस को रुला देगा