3 चौंकाने वाली चीजें जोकि CM Punk WWE Clash at the Castle में करते हुए दिखाई दे सकते हैं 1

Clash at the Castle: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट (PLE) Clash at the Castle काफी नजदीक हैं। इसका आयोजन 15 जून 2024 को स्कॉटलैंड के ओवो हाइड्रो में होगा। ट्रिपल एच (Triple H) ने किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच को लेकर आधिकारिक रूप से ऐलान किया था। आपको बता दें कि ड्रू मैकइंटायर बनाम डेमियन प्रीस्ट का मैच बुक हो चुका हैं। वैसे स्कॉटिश वॉरियर को बुक किया गया है, तो सीएम पंक जरूर दिखाई देंगे। तो आइए इस आर्टिकल में हम 3 चौंकाने वाली चीजों को लेकर बात करेंगे, जोकि पंक मेन इवेंट में करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

यह भी पढ़े: WWE SmackDown, 31 मई 2024 प्रिव्यू: सभी मैचकार्ड, रोचक तथ्य, भारतीय समयानुसार लाइव कब और कहाँ देखें?

#3) कमेंट्री करते हुए दर्शकों का मनोरंजन कर सकते हैं

WWE WrestleMania XL में सीएम पंक चोट की वजह से मैच कम्पीट नहीं कर पाए थे और उन्होंने पैट मैकेफी के साथ मिलकर कमेंट्री करते हुए दर्शकों का मनोरंजन किया था। उसी प्रकार से Clash at the Castle में सीएम पंक पूरी तरह रिकवर नहीं होते हैं तो वो कमेंट्री करते हुए नजर आ सकते हैं, जोकि ड्रू मैकइंटायर के लिए पहले की तरह हानिकारक साबित हो सकता है।

#2) मैच के दौरान दखल देकर ड्रू की हालत खराब कर सकते हैं

Clash at the Castle में ड्रू बनाम डेमियन प्रीस्ट होने वाला है। आपको बता दें कि सीएम पंक ने कुछ ही हफ़्तों पहले आधिकारिक रूप से पुष्टि की थी कि वो पूरी तरह ठीक होने वाले हैं और ड्रू की हालत खराब करेंगे। ऐसे में Clash at the Castle में वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच के दौरान ड्रू की हालत खराब करने के लिए सीएम पंक दखलंदाजी कर सकते हैं।

#1) ड्रू मैकइंटायर के चैंपियन बनने के लिए चैलेंज कर सकते हैं

WWE में COVID-19 के बाद से ड्रू मैकइंटायर को बतौर चैंपियन नहीं देखा गया है और मेनिया 40 में सिर्फ 6 मिनट के अंदर चैंपियनशिप को छीन लिया गया था। इस वजह से फैंस स्कॉटिश वॉरियर को उनके जन्म स्थल पर चैंपियन बनते हुए देखना चाहते हैं और इसी वजह से ट्रिपल एच ने मैच को बुक किया है। ड्रू के जीतने के बाद सीएम पंक उनको चैलेंज कर सकते हैं और इन दोनों ही दिग्गजों के बीच SummerSlam 2024 में तगड़ा मुकाबला बुक हो सकता है।

यह भी पढ़े: VIDEO: Roman Reigns फैंस के लिए आ गई खुशखबरी! WWE में बहुत जल्द करेंगे वापसी, ट्रेनिंग का वीडियो हुआ वायरल