WWE WrestleMania XL के भव्य सप्ताह में प्रवेश कर चुके हैं। कंपनी के द्वारा हर दिन अलग-अलग प्रकार की चीजें आयोजित की जा रही हैं जो दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। मौजूदा समय में द रॉक और रोमन रेंस की दुश्मनी टॉप बेबी स्टार्स कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस से चल रही हैं। यह दिग्गज सुपरस्टार्स रेसलमेनिया 40 की दोनों ही नाईट्स में प्रदर्शन करते हुए नजर आएंगे। हालांकि, कंपनी ने पिछले कुछ एपिसोड से इशारों-इशारों में बताया है कि रेसलमेनिया 40 के बाद में 3 तगड़ी स्टोरीलाइन निश्चिंत रूप से बिल्ड हो सकती हैं।
3 तगड़ी स्टोरीलाइन जो WWE WrestleMania XL के बाद जरूर बिल्ड-अप होंगी

#3) सीएम पंक vs ड्रू मैकइंटायर
WWE मेंस रॉयल रंबल में सीएम पंक ने लगभ 10 वर्षों के बाद जबरदस्त अंदाज में वापसी की थी। इस दौरान वो चोटिल हो गए थे, जिस वजह से वो रेसलमेनिया 40 में मैच कम्पीट नहीं कर रहे हैं लेकिन उन्होंने पिछले हफ्ते रॉ एपिसोड में कमेंट्री करने का ऐलान किया था और उसी दौरान वो ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ दोबारा से स्टोरीलाइन को एक नया रूप देते हुए नजर आ सकते हैं, जो दर्शकों को काफी ज्यादा आकर्षित करेगा।
#2) द रॉक vs कोडी रोड्स
साल 2024 के पहले दिन द रॉक ने खतरनाक अंदाज में वापसी करते हुए WWE फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया था। वो पिछले लंबे समय से इन-रिंग सैगमेंट और एक्शन में नजर आ रहे हैं। इस वक्त पीपल्स चैंप की दुश्मनी कोडी रोड्स के खिलाफ भयंकर अंदाज में देखने को मिल रही हैं। इसी के साथ कुछ रिपोर्ट्स में खुलासा भी किया गया था कि द रॉक साल 2024 में रेसलमेनिया के बाद पहला सिंगल्स मैच लड़ेंगे। इस वजह से मेनिया 40 के बाद दोनों दिग्गजों के बीच स्टोरीलाइन बिल्ड-अप होने के संकेत हैं।
#1) रोमन रेंस vs सैथ रॉलिंस
WWE में रोमन रेंस की बादशाहत पिछले साढ़े 3 वर्षो से चली आ रही हैं। उन्होंने अपनी काबिलियत के दम पर प्रोफेशनल रेसलिंग में महान उपलब्धियां प्राप्त की हैं और इस वक्त द रॉक एवं रोमन रेंस की वजह से कंपनी की TRP दोगुना बढ़ गई हैं, जिसका खुलासा बीते रॉ के जरिए हुआ था। हालांकि, रेसलमेनिया 40 के बाद में रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस की स्टोरीलाइन बिल्ड-अप होने के संकेत मिले हैं क्योंकि इस हफ्ते हुए रेड ब्रांड एपिसोड में ट्राइबल चीफ ने भयंकर अंदाज में रॉलिंस को पीटा था।
यह भी पढ़े: WWE WrestleMania XL का संपूर्ण मैचकार्ड आया सामने, नाईट 1 & नाईट 2 में भिड़ेंगे दिग्गज सुपरस्टार्स