3 चौंकाने वाली चीजें जोकि WWE पूर्व वीमेंस सुपरस्टार Becky Lynch कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद कर सकती हैं 1

Becky Lynch: WWE के साथ बैकी लिंच (Becky Lynch) ने अपना सफर 2013 में शुरू किया था। उन्होंने कई बड़ी-बड़ी उपलब्धियां अपने नाम दर्ज की है, जिसमें 9 बार चैंपियनशिप और 6 बार ग्रैंड स्लैम चैंपियनशिप का कीर्तिमान स्थापित किया है। वो 2018 से अंडरडॉग के रूप में काम कर रही हैं। हालिया में हुए रॉ ब्रांड में उनका आखिरी मैच देखने को मिला क्योंकि द मैन का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो चुका है। तो आइए इस आर्टिकल में हम 3 चौंकाने वाली चीजों को लेकर बात करेंगे, जोकि becky Lynch कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद कर सकती हैं।

यह भी पढ़े: WWE Raw: लिव मॉर्गन के पूर्व वीमेंस सुपरस्टार के साथी को किया Kiss और दिग्गजों के द्वारा जबरदस्त प्रदर्शन करने के बाद ट्विटर पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब 

#3) Becky Lynch हील टर्न ले सकती हैं

WWE के मेन रोस्टर में बैकी लिंच लंबे समय से बेबीफेस सुपरस्टार काम कर रही हैं। हालांकि, उनका हालिया वीमेंस चैंपियनशिप टाइटल रन ज्यादा समय तक नहीं चल पाया। वो बतौर बेबीफेस सुपरस्टार झुझते हुए दिखाई दिन। इस वजह से लंबे ब्रेक लेने के बाद में Becky Lynch अपने कैरेक्टर में बदलाव ला सकती हैं और वो हील टर्न लेकर एंट्री कर सकती हैं।

#2) WWE के साथ दोबारा कॉन्ट्रैक्ट साइन कर सकती हैं

WWE Raw के हालिया एपिसोड में लिव मॉर्गन बनाम बैकी लिंच के बीच वीमेंस चैंपियनशिप के लिए स्टील केज मुकाबला देखने को मिला था। आपको बता दें कि मैच की एंट्री के दौरान और शो के पश्चात में द मैन को भवुक होते देखा गया था। उन्होंने कुछ इटरव्यू में खुलासा किया था कि वो WWE के साथ में दोबारा से कॉन्ट्रैक्ट को साइन कर सकती हैं।

#1) लंबे समय के ब्रेक पर जाने का निर्णय ले सकती हैं

WWE WrestleMania के पहले से मेन रोस्टर में बैकी लिंच का दबदबा देखने को मिला है। उन्होंने मेनिया 40 में रिया रिप्ली के खिलाफ चैंपियनशिप मुकाबला लड़ा था लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाई थी और फिर उसके कुछ ही दिनों के बाद वीमेंस सुपरस्टार्स के बीच बैटल रॉयल मुकाबला आयोजित हुआ था। इस मैच में कुल 15 वीमेंस सुपरस्टार्स ने भाग लिया था। आखिरी में बैकी लिंच ने लिव मॉर्गन को एप्रन पर धराशाई करते हुए जीत दर्ज की थी। हालांकि, उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो चुका है। इस वजह से वो लंबे समय का ब्रेक ले सकती हैं।

यह भी पढ़े: WWE Raw रिजल्ट्स LIVE, 25 मई 2024: 365 दिनों के बाद मॉन्स्टर ने विरोधियों की हालत खराब करते हुए जीता मुकाबला, रीमैच में भी द मैन को मिली करारी शिकस्त