Posted inWWE, WWE News

3 चौंकाने चीजें जो WWE Backlash प्रीमियम लाइव इवेंट 2024 में देखने को मिलनी चाहिए

3 चौंकाने चीजें जो WWE Backlash प्रीमियम लाइव इवेंट 2024 में देखने को मिलनी चाहिए 1

Backlash: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट (PLE) Backlash 2024 हैं, जो 4 मई को फ्रांस में आयोजित किया जाएगा। फ़िलहाल मैनेजमेंट टीम के द्वारा SmackDown और Raw के माध्यम से स्टोरीलाइन को बिल्ड-अप किया जा रहा है कि वो बैकलैश 2024 में तगड़ा मैच दे सकें। आपको बता दें कि अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए कोडी रोड्स vs एजे स्टाइल्स का मैच आधिकारिक रूप से बुक कर दिया हैं। इस आर्टिकल में हम 3 चौंकाने वाली चीजों को लेकर बतांएगे जोकि बैकलैश 2024 में देखने को मिलनी चाहिए।

यह भी पढ़े: भारतवासियों को लगा बड़ा झटका, WWE ने महाराजा समेत 2 इंडियन सुपरस्टार्स को किया रिलीज

3 चौंकाने चीजें जो WWE Backlash प्रीमियम लाइव इवेंट 2024 में देखने को मिलनी चाहिए

WWE Backlash
WWE Backlash

#3) द उसोज़ ने गले-सिखवे भूलकर एक साथ आना

पिछले हफ्ते WWE SmackDown में द ब्लडलाइन ने मिलकर जिमी उसो की हालत खराब की थी। उसके बाद रेड ब्रांड में जे उसो ने कहा था कि मैंने उन्हें मेरे साथ आने के लिए कहा था लेकिन वो नहीं आए और इसका अंजाम हम सभी ने अच्छे से देखा। रिपोर्ट्स में खुलासा किया जा रहा है कि द उसोज़ का रियूनियन होने की संभवना हैं। WWE के द्वारा इस प्रकार के प्लान तैयार किए जाते हैं, तो उन्हें बैकलैश 2024 में गले-सिखवे भूलकर एक साथ आना चाहिए, जोकि एक मजेदार पल होगा।

#2) सुरपराजिंग एंट्री के जरिए प्रीमियम लाइव इवेंट को खास बनाना

WWE WresleMania 40 के बाद से ट्रिपल एच के नेतृत्व में मजेदार चीजें देखने को मिली हैं और उन्होंने वादा किया है कि आने वाले दो सालों में प्रोफेशनल रेसलिंग इतिहास रचने वाला हैं। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते NXT सुपरस्टार्स ने धमाकेदार डेब्यू करते हुए धमाल मचाया था। कुछ रिपोर्ट्स में खुलासा किया जा रहा है कि अंकल हाउडी और जैकब फाटू की बहुत जल्दी वापसी के प्लान बनाए जा रहे हैं। ऐसे में बैकलैश 2024 में सुरपराजिंग एंट्री करते हैं, तो मेन इवेंट में चार चांद लग़ जाएंगे।

#1) ड्रू मैकइंटायर और सीएम पंक का मैच होना

WWE में सीएम पंक ने लगभग 10 वर्षों के बाद सर्वाइवल सीरीज में वापसी की थी। आपको बता दें कि वो रॉयल रंबल 2024 से WWE का हिस्सा बन रहे हैं। गंभीर चोट की वजह से पंक रेसलमेनिया 40 में मैच कम्पीट नहीं कर पाए थे और उन्होंने कमेंट्री करते हुए दर्शकों का मनोरंजन किया था। ड्रू मैकइंटायर के टाइटल हारने का सबसे बड़ा कारण पंक थे। इस वजह से बैकलैश 2024 में इन दोनों दिग्गजों का मैच आयोजित होना चाहिए, जिससे इन-रिंग एक-दूसरे से बदला लेने में सफल हो पाएंगे। यह चीज बैकलैश इवेंट में चार चांद लगाएंगी। ।

यह भी पढ़े: WWE SmackDown: The Bloodline के नए सदस्य टामा टोंगा ने पूर्व WWE चैंपियन को किया लहूलुहान, कोडी रोड्स को मिला पहला चैलेंजर, ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़ 

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!