ये हैं वो 3 तगड़े मुकाबले जोकि WWE Clash at the Castle में होने की संभवना है, नंबर-2 होगा ट्रिपल थ्रेट मैच 1

WWE: WWE SmackDown का हालिया एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। इस ब्लू ब्रांड के एपिसोड से आगामी स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया गया। यह शो पूरी तरह से आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट पर प्रभाव डालेगा। आपको बता दें कि Clash at the Castle को 15 दिनों से भी कम का समय रह गया है। तो आइए इस आर्टिकल में हम 3 तगड़े मुकाबलों को लेकर बात करेंगे, जोकि क्लैश एट द कैसल में होने की संभवना होंगी।

यह भी पढ़े: WWE Clash at the Castle के लिए धमाकेदार चैंपियनशिप मैच का हुआ ऐलान, बेली के सामने होंगी कड़ी चुनौती 

#3) बेली बनाम पाइपर निवेन (वीमेंस चैंपियनशिप मुकाबला)

WWE में पिछले लंबे समय से पाइपर निवेन मौजूदा वीमेंस चैंपियन बेली पर हमला कर रही थी। हालिया ब्लू ब्रांड एपिसोड में भी बेली क्वीन ऑफ द रिंग की विजेता नाया जैक्स से कंफ्रंट कर रही थी, तो अचानक से पाइपर ने पीछे से हमला कर दिया था और इसका साफ अर्थ है कि वो वीमेंस चैंपियनशिप के लिए टाइटल शॉट चाहती है। इस वजह से कुछ ही घंटों पहले WWE ने आधिकारिक रूप से क्लैश एट द कैसल के लिए बेली बनाम पाइपर निवेन मैच को बुक किया।

#2) लोगन पॉल बनाम एलए नाइट बनाम कर्मेलो हेज (यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मुकाबला)

WWE SmackDown के हालिया एपिसोड में एलए नाइट का बैकस्टेज मोमेंट देखने को मिला था। वो निक एल्डिस के साथ ऑफिस में भी नजर आए थे। आपको बता दें कि मेगा स्टार एलए नाइट लोगन पॉल को ढूंढ रहे थे। इसी बीच कर्मेलो हेज से उनकी बहस होती है। साथ ही किंग एंड क्वीन ऑफ द रिंग में लोगन पॉल ने टाइटल मैच नहीं लड़ा था। इस वजह से क्लैश एट द कैसल में लोगन पॉल बनाम एलए नाइट बनाम कर्मेलो हेज के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिल सकता है।

#1) एजे स्टाइल्स बनाम कोडी रोड्स (अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मुकाबला)

SmackDown के हालिया एपिसोड में एजे स्टाइल्स ने संन्यास का नाटक रचते हुए अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स पर खतरनाक हमला किया था। फिनोमिनल ने निक एल्डिस से दोबारा टाइटल शॉट की मांग की थी, लेकिन उन्होंने स्पष्ट रूप से जानकारी नहीं दी। इस वजह से एजे स्टाइल्स ने यह नाटक रचा। इस वजह से Clash at the Castle में कोडी रोड्स बनाम एजे स्टाइल्स के बीच आधिकारिक रूप से मैच बुक हो सकता है।

यह भी पढ़े: WWE SmackDown रिजल्ट्स LIVE, 31 मई 2024: The Bloodline के सदस्यों ने डेब्यू मैच में दर्ज की शानदार जीत, ब्लू ब्रांड डेब्यू पर एंड्राडे ने पूर्व आईसी चैंपियन की हालत की खराब