WWE: WWE का अगला प्रीमयम लाइव इवेंट (PLE) 25 मई 2024 को सऊदी अरब में होगा। आपको बता दें कि King of the Ring टूर्नामेंट की शुरुआत 1985 में हुई थी और अभी तक प्रोफेशनल रेसलिंग को कई किंग ऑफ द रिंग मिल चुके हैं लेकिन क्वीन ऑफ द रिंग की शुरुआत 2021 में हुई थी और पहली बार क्वीन का ताज जलिना वेगा ने अपने नाम किया। तो आइए इस आर्टिकल में हम जानते हैं कि ऐसे कौन-से 3 लीजेंड रेसलर्स हैं जिन्होंने अपने किरयर में किंग का ताज नहीं पाया।
#3) रोमन रेंस
WWE WrestleMania 40 में रोमन रेंस के ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत हुआ। उन्होंने 2019 से लेकर 2024 में कई बड़ी उपलब्धियां प्राप्त की और प्रोफेशनल रेसलिंग में रिकॉर्ड स्थापित किये। ट्राइबल चीफ की बादशाहत लगभग साढ़े चार साल तक चली। कुल मिलाकर रोमन रेंस ने दर्शकों का भरपूर अंदाज में भ्नोरंजन किया। आपको बता दें कि रोमन रेंस ने अपने करियर में बड़े-बड़े कीर्तिमान स्थापित किए हैं लेकिन वो किंग का ताज पहनने में सफल नहीं हुए हैं।
#2) द अंडरटेकर
प्रोफेशनल रेसलिंग में द अंडरटेकर का नाम सुनकर अच्छे-अच्छा की हवा निकल जाती है क्योंकि उनकी एंट्री शुरुआत से ही काफी डरावनी हुई हैं। वो अचानक से रिंग में एंट्री करते हुए अपने प्रतिद्वंदी की हालत खबर कर देते हैं। हालांकि, द अंडरटेकर ने अपने करियर में कई बड़ी उपलब्धियां प्राप्त की है। उन्होंने सबसे ज्यादा रेसलमेनिया जीत दर्ज की हैं लेकिन लीजेंड ने किंग का ताज कभी नहीं पाया।
#1) हल्क होगन
WWE में हल्क होगन को दर्शकों के द्वारा अच्छे से जाना जाता है। उन्होंने इन-रिंग कई दिग्गज सुपरस्टार्स को धराशाही करते हुए मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं। हल्क होगन ने अपने करियर में कई कीर्तिमान दर्ज किए हैं, जिसमें टाइटल रन की उपलब्धि को काफी ज्यादा याद किया जाता है। उनका टाइटल रन 1,474 दिनों तक चला था लेकिन वो किंग का ताज पहनने में सफल नहीं हो पाए।
यह भी पढ़े: WWE Raw, 20 मई 2024 प्रिव्यू: सभी मैचकार्ड, रोचक तथ्य, भारतीय समयानुसार लाइव कब और कहाँ देखें?