ये हैं वो 3 WWE सुपरस्टार्स जिनको King and Queen of the Ring टूर्नामेंट में अपने प्रतिद्वंदियों के खिलाफ जीत दर्ज करनी चाहिए 1

WWE: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट (PLE) King and Queen of the Ring 2024 का आयोजन कुछ ही घंटों में शुरू होने वाला है। इसका लाइव प्रसारण भारतीय समयानुसार 25 मई 2024 (शनिवार) को शाम 10:30 pm बजे से आएगा। सभी रेसलिंग फैंस अलग-अलग प्लेटफॉर्म के माध्यम अनुसार लाइव एक्शन्स का लुफ्त उठा पाएंगे। अभी तक WWE ने आधिकारिक रूप से 5 मुकाबलों को बुक किया है। तो आइए इस आर्टिकल में हम 3 सुपरस्टार्स को लेकर बात करेंगे, जिनको King and Queen of the Ring टूर्नामेंट में अपने प्रतिद्वंदियों के खिलाफ जरूर मैच जीतना चाहिए।

यह भी पढ़े: “WWE से सन्यास लेना होगा”- 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन ने अपने रिटायरमेंट पर किया बड़ा खुलासा, जानकर हो जाएंगे हैरान

#3) सैमी जेन को आईसी चैंपियनशिप में जीत दर्ज करना चाहिए

WrestleMania XL में सैमी जेन ने गुंथर के ऐतिहासिक 666 दिनों के टाइटल रन का अंत किया था। हालांकि, King and Queen of the Ring टूर्नामेंट में पूर्व ब्लडलाइन सदस्य की आईसी चैंपियनशिप ट्रिपल थ्रेट मैच में दांव पर लगी होंगी। सैमी जेन को ब्रॉन्सन रीड और चेड गेबल के खिलाफ अपने टाइटल को बचना होगा। इस हफ्ते रॉ में मौजूदा आईसी चैंपियन को चीटिंग से अल्फ़ा अकदामी के सदस्य से पराजित किया।

#2) गुंथर को King of the Ring का ताज पहनना चाहिए

WWE Raw में गुंथर ने जे उसो को हालत खराब करते हुए King of the Ring के फाइनल में जगह बनाई थी। वैसे आगामी स्मैकडाउन के एपिसोड में रैंडी ऑर्टन बनाम टामा टोंगा के बीच सेमीफाइनल मुकाबला होगा। इस मैच के विजेता को सऊदी अरब में गुंथर का सामना करना होगा। पिछले कुछ समय से गुंथर का प्रदर्शन काफी खतरनाक रहा है। इस वजह से किंग का ताज पहनने के लिए वो मुख्य दावेदार दिख रहे हैं।

#1) कोडी रोड्स को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप रिटेन रखना चाहिए

WWE WrestleMania XL में कोडी रोड्स ने रोमन रेंस के ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत करते हुए चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। उन्होंने बैकलैश 2024 में एजे स्टाइल्स को टाइटल मैच में शिकस्त देते हुए सफलतापूर्वक टाइटल रिटेन किया था। King and Queen of the Ring टूर्नामेंट में यूएस चैंपियनशिप लोगन पॉल के पास इतिहास रचने के मौका होगा। अगर वो अमेरिकन नाईटमेयर को टाइटल मैच में शिकस्त देते हैं, तो डबल चैंपियनशिप प्राप्त करेंगे लेकिन कोडी रोड्स ऐसा नहीं होने देंगे। वो निश्चिंत रूप से इस मैच में जीत दर्ज करेंगे।

यह भी पढ़े:WWE SmackDown: 3 चौंकाने वाली चीजें जो इस हफ्ते स्मैकडाउन शो में देखने को मिल सकती है