3 WWE दिग्गज सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ SummerSlam 2024 में CM Punk का मैच होना चाहिए 1

CM Punk: WWE में सीएम पंक (CM Punk) ने लगभग 10 सालों के बाद वापसी की थी, जिन्हें देखकर रेसलिंग जगह का हर एक फैंस खुश हो गया था। उन्होंने मेंस रॉयल रंबल 2024 में हिस्सा लिया था लेकिन वो जल्द एलिमिनेट हो गए थे और उन्हें गंभीर चोट लग गई थी। “Best in the World” कुछ ही महीनों में पूरी तरह रिकवर होने वाले हैं, जिसकी पुष्टि पंक ने कुछ ही दिनों पहले आधिकारिक रूप से दी थी। तो आइए इस आर्टिकल में हम 3 दिग्गज सुपरस्टार्स को लेकर चर्चा करेंगे, जिनके खिलाफ SummerSlam 2024 में Punk का मैच होना चाहिए।

यह भी पढ़े: WWE जलीना वेगा के बाद Triple H ने इस पूर्व वीमेंस सुपरस्टार को क्वीन ऑफ द रिंग के ताज से किया सम्मानित, लायरा की हालत हुई खराब

Advertisment
Advertisment

#3) कोडी रोड्स

कोडी रोड्स 
कोडी रोड्स

रोमन रेंस के खिलाफ स्टोरी खत्म करने के बाद कोडी रोड्स का टाइटल रन बढ़िया रहा है। उन्होंने एजे स्टाइल्स और लोगन पॉल को चैंपियनशिप मुकाबले में शिकस्त दी। आगामी SmackDown एपिसोड के जरिए उनके अगले प्रतिद्वंदी को लेकर खुलासा हो सकता है। ऐसे में CM Punk स्टोरीलाइन में बढ़िया विकल्प हो सकते हैं। इन दोनों दिग्गजों के बीच SummerSlam 2024 में तगड़ा मैच देखने को मिल सकता है।

#2) रोमन रेंस

रोमन रेंस 
रोमन रेंस

WWE WrestleMania 40 में रोमन रेंस के ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत हुआ और फिर उन्होंने लंबा ब्रेक लेने का निर्णय लिया। फ़िलहाल उनकी वापिस को लेकर कोई आधिकारिक रूप से जानकारी नहीं मिली है। सूत्रों के मुताबिक SummerSlam 2024 से पहले होने वाले ब्लू ब्रांड एपिसोड में रोमन रेंस की अपीयरेंस देखने को मिलेंगी। ऐसे में उनकी वापसी पर सीएम पंक बढ़िया विकल्प हो सकते हैं और समरस्लैम 2024 में महामुकाबला आयोजित हो सकता है।

#1) ड्रू मैकइंटायर

#1) ड्रू मैकइंटायर 
ड्रू मैकइंटायर

WWE Men’s Royale Rumble 2024 में सीएम पंक को ड्रू मैकइंटायर ने एलिमिनेट किया था। उसके बाद से इन दोनों ही दिग्गजों के बीच दुश्मनी देखने को मिली थी। हालांकि, गंभीर चोट की वजह से दोनों ही एक-दूसरे के खिलाफ मैच को कम्पीट नहीं कर पा रहे हैं लेकिन कुछ हफ़्तों पहले रेड ब्रांड के जरिए दोनों ही दिग्गजों ने एक-दूसरे को चेतावनी दी है कि रिकवर होने के बाद हालत खराब करेंगे, तो SummerSlam 2024 में सीएम पंक बनाम ड्रू मैकइंटायर मैच देखने को जरूर मिलना चाहिए।

यह भी पढ़े: WWE Raw, 27 मई 2024 प्रिव्यू: सभी मैचकार्ड, रोचक तथ्य, भारतीय समयानुसार लाइव कब और कहाँ देखें?  

Advertisment
Advertisment