3 WWE दिग्गज सुपरस्टार्स जो Brock Lesnar की वापसी पर बन सकते हैं प्रतिद्वंदी, नंबर-2 में हैं 100 हाथियों का बल 1

Brock Lesnar: WWE में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का अनोखा सफर रहा हैं। उन्होंने महान उपलब्धियां प्राप्त की हैं और कई कीर्तिमान भी अपने नाम दर्ज किए हैं। द बीस्ट ने इन-रिंग बड़े-बड़े दिग्गजों को धराशाई किया हैं, जिसमें द अंडरटेकर, रोमन रेंस, द ग्रेट खली, द रॉक और अन्य सुपरस्टार्स के नाम दर्ज हैं। आपको बता दें कि ब्रॉक लैसनर का नाम विंस मैकमैहन के केस में दर्ज हुआ था, जिस वजह से WWE के द्वारा सभी प्लान को ड्रॉप कर दिया गया था और फिर मेन रोस्टर पेज पर अचानक से अपलोड किया गया था। कुछ रिपोर्ट्स में खुलासा किया गया है कि बैकलैश 2024 में द बीस्ट की वापसी हो सकती है। इस आर्टिकल में हम 3 रेसलर्स को लेकर जानकारी देंगे जोकि उनके प्रतिद्वंदी बन सकते हैं।

यह भी पढ़े: 3 पूर्व WWE Superstars जो Backlash 2024 में वापसी करते हुए फैंस को दे सकते हैं बड़ा सरप्राइज

ये हैं वो 3 WWE रेसलर्स जोकि ब्रॉक लैसनर की वापसी पर बन सकते हैं प्रतिद्वंदी

#3) कोडी रोड्स के खिलाफ टाइटल मैच में एंट्री ले सकते हैं

WWE में कोडी रोड्स की स्टोरीलाइन एजे स्टाइल्स के खिलाफ चल रही हैं। वो बैकलैश 2024 में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन को दांव पर लगाने वाले हैं। हालांकि, द बीस्ट की वापसी होती है, तो कोडी रोड्स के रूप में एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि समरस्लैम 2023 में ब्रॉक लैसनर को कोडी रोड्स के हाथों शिकस्त मिली थी और इस वजह से द बीस्ट बदला लेने के लिए पूरी तैयारी से रिटेन करेंगे।

#2) ब्रॉन स्ट्रोमैन चैलेंज कर सकते हैं

WWE Draft 2024 में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने लगभग एक साल के बाद जबरदस्त अंदाज में वापसी करते हुए दर्शकों को बड़ा सरप्राइज दिया। उन्होंने वापसी करते हुए जजमेंट डे के सदस्य फिन बैलर को चारों खाने चित्त किया था। ब्रॉक लैसनर की वापसी पर मॉन्स्टर एक बढ़िया विकल्प हो सकते हैं क्योंकि यह उनको कड़ी टक्कर देने में कामयाब होंगे। आपको बता दें कि WWE में जब ब्रॉन स्ट्रोमैन गुस्सा हुए थे, तो उन्होंने ट्रक को उल्टा कर दिया था।

#1) गुंथर के खिलाफ मैच कम्पीट कर सकते हैं

WWE में ब्रॉक लैसनर और गुंथर का रोचक इतिहास रहा है। इन दोनों दिग्गजों के बीच जबरदस्त स्टोरीलाइन क्रिएट की जा सकती हैं जोकि दर्शकों का काफी ज्यादा मनोरंजन करेंगी। आपको बता दें कि रिंग जनरल और द बीस्ट के बीच कंफ्रंटेशन देखने को मिला था लेकिन मैच को कम्पीट करने में कामयाब नहीं हुए हैं। इस वजह से बैकलैश 2024 में द बीस्ट की वापसी होती है तो गुंथर एक बढ़िया विकल्प होंगे क्योंकि रिंग जनरल को भी सही मायने में कोई तगड़ा प्रतिद्वंदी नहीं मिल रहा है।

यह भी पढ़े: WWE SmackDown, 3 मई 2024 प्रिव्यू: सभी मैचकार्ड, रोचक तथ्य, भारतीय समयानुसार लाइव कब और कहाँ देखें?