ये हैं वो 3 WWE दिग्गज सुपरस्टार्स जोकि कोडी रोड्स के खिलाफ टाइटल मैच पाने के बताए जा रहे हैं मुख्य दावेदार, नंबर-2 हैं रोमन रेंस का भाई 1

Cody Rhodes: WWE WreslteMania XL में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) बनाम रोमन रेंस (Roman Reigns) के बीच अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। इस मैच में रोमन रेंस के ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत करने के लिए WWE को पूरी कायनात को खड़ा करना पड़ा, तब जाकर ट्राइबल चीफ के 1316 दिनों के टाइटल रन का समापन हुआ। आपको बता दें कि Backlash 2024 में कोडी रोड्स ने एजे स्टाइल्स के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप को पहली बार सफलतापूर्वक डिफेंड किया। तो आइए इस आर्टिकल में 3 दिग्गज सुपरस्टार्स को लेकर चर्चा करेंगे, जोकि कोडी रोड्स के खिलाफ टाइटल मैच पाने के मुख्य हक़दार बताए जा रहे हैं।

#3) मेगा स्टार एलए नाइट

मेगा स्टार एलए नाइट 
मेगा स्टार एलए नाइट

WWE में कोडी रोड्स के अगले चैलेंजर के रूप में तीसरे नंबर पर मेगा स्टार एलए नाइट का नाम दर्ज है। वो लंबे समय से तगड़ा प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्होंने बड़े-बड़े दिग्गजों को धराशाई करते हुए जीत दर्ज की है। वो कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मुकाबला डिजर्व करते हैं और वो अमेरिकन नाईटमेयर को कड़ी टक्कर देने में कामयाब होंगे, जोकि दर्शकों को काफी प्रभावित करेगा।

#2) द ब्लडलाइन का नेतृत्व कर रहे सोलो सिकोआ

द ब्लडलाइन का नेतृत्व कर रहे सोलो सिकोआ 
द ब्लडलाइन का नेतृत्व कर रहे सोलो सिकोआ

WWE WreslteMania XL में रोमन रेंस के ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत होते ही ब्लडलाइन में भी गुट पड़ने की खबरे आ रही थी लेकिन अभी तक आधिकारिक रूप से कोई खुलासा नहीं हुआ है। फ़िलहाल रोमन रेंस की गैरमौजूदगी में सोलो सिकोआ ब्लडलाइन का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्हें लंबे समय से टाइटल मैच में मौका नहीं मिल रहा है। ऐसे में कोडी रोड्स के खिलाफ रोमन रेंस के भाई सोलो सिकोआ एक बढ़िया विकल्प हो सकते हैं जोकि दर्शकों को पसंद आएगा।

#1) पूर्व WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन

पूर्व WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन 
पूर्व WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन

WWE में द वाइपर के नाम से लोकप्रिय सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन ने जब से इन-रिंग वापसी की है, तब से वो दर्शकों का मनोरंजन करने में कामयाब रहे हैं। फ़िलहाल उनकी राइवलरी ब्लडलाइन से चल रही है। बैकलैश 2024 अंत में भी तगड़ा ब्रॉल देखने को मिला था। मैनेजमेंट टीम के पास रैंडी ऑर्टन को लेकर सिंगल्स के रूप में कोई प्लान नहीं है लेकिन कोडी रोड्स के खिलाफ द वाइपर की कमेस्ट्री तगड़ी बनेंगी और वो भूतकाल का अनुभव दिलाने में सफल होंगे।

यह भी पढ़े: जानिए वो कौन-से 3 चैंपियनशिप बेल्ट हैं जोकि पूर्व अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन रोमन रेंस अपने नाम करने में रहे हैं असफल