Clash at the Castle: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट (PLE) Clash at the Castle हैं। इसका आयोजन 25 जून 2024 को स्कॉटलैंड में लाइव प्रसारित किया जाएगा। फ़िलहाल आधिकारिक रूप से 2 मैचों को बुक कर दिया गया है। पिछले कुछ महीने में पूर्व दिग्गजों ने वापिस की है। तो आइए इस आर्टिकल में हम 3 दिग्गज सुपरस्टार्स को लेकर बात करेंगे, जोकि Clash at the Castle में वापसी कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: WWE Hall of Famer ने AJ Styles के नकली रिटायरमेंट पर दी जबरदस्त प्रतिक्रिया, जानकर हो जाएंगे हैरान
#3) ब्रॉक लेसनर
WWE SummerSlam 2023 में ब्रॉक लेसनर बनाम कोडी रोड्स मुकाबला देखने को मिला था। इस मैच में द बीस्ट को हार मिली थी और वो लंबे ब्रेक पर चले गए थे। उसके बाद विंस मैकमैहन के केस में नाम दर्ज हुआ था, जिस वजह से वो इन-रिंग एक्शन से दूर है। हालांकि, पिछले लंबे समय से जानकारी मिल रही है कि उनकी वापसी को लेकर प्लान बनाए जा रहे हैं और क्लैश एट द कैसल में ब्रॉक की वापसी हो सकती हैं।
#2) द रॉक
साल 2024 के पहले ही दिन द रॉक ने वापसी करते हुए लोगों को बड़ा सरप्राइज दिया था। वो लगातार ब्लू ब्रांड और रेड ब्रांड का हिस्सा बन रहे थे, जिस वजह से व्यूअरशिप से लेकर टिकट में काफी उछाल देखने को मिला था। मेनिया 40 में द रॉक ने रोमन रेंस के साथ मिलकर टैग टीम मैच लड़ा था। हालांकि, वो नए प्रोजेक्ट (फिल्म) पर काम कर रहे हैं, जिस वजह से ब्रेक पर चले गए थे। हालांकि, क्लैश एट द कैसल में भी द रॉक की वापसी की संभवना लग रही है।
#1) रोमन रेंस
WWE WrestleMania 40 में रोमन रेंस बनाम कोडी रोड्स मुकाबला देखने को मिला था। इस मैच में ट्राइबल चीफ की बादशाहत का अंत हो गया था और वो लंबे ब्रेक पर चले गए थे। हालांकि, कुछ ही दिनों पहले रोमन रेंस की ट्रेनिंग का वीडियो सामने आया है, जिसमें दावा किया गया है कि वो उनकी वापसी को लेकर मेहनत कर रहे हैं।लोगों के भी द्वारा लगातार “We Want Roman” के चैंट्स लग रहे हैं। इस वजह से क्लैश एट द कैसल में रोमन की वापसी के प्लान बनाए जा सकते हैं।