Cody Rhodes: WWE WrestleMania 40 में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने अपनी स्टोरी को खत्म करते हुए अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप को अपने नाम किया। उन्होंने रोमन रेंस (Roman Reigns) की बादशाहत को खत्म करते हुए इतिहास रचा। आपको बता दें कि मेनिया 40 के बाद कोडी रोड्स ने लगातार दो बार चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। तो आइए इस आर्टिकल में हम 3 ऐसे सुपरस्टार्स को लेकर चर्चा करेंगे, जिनको कोडी रोड्स के खिलाफ टाइटल मैच मिलना चाहिए।
#3) सोलो सिकोआ
WWE मेनिया 39 में सोलो सिकोआ ने एंट्री करते हुए रोमन रेंस के टाइटल को बचाया था। तब से मेन रोस्टर में सोलो सिकोआ का प्रदर्शन उतना खास नहीं रहा है और WWE के द्वारा भी कोई पुश नहीं मिला है। इस समय सिकोआ रोमन रेंस की गैरमौजूदगी में द ब्लडलाइन का नेतृत्व कर रहे हैं। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक खुलासा किया गया है कि उनको बड़ी जल्दी पुश मिलने वाला है। ऐसे में सोलो सिकोआ और कोडी रोड्स की स्टोरी शुरू होना चाहिए, क्योंकि वो टाइटल मैच डिजर्व करते हैं।
#2) केविन ओवंस
WWE SmackDown में केविन ओवंस की अपीयरेंस में गिरावट देखने को मिली है। वो ब्लडलाइन के खिलाफ उलझे हुए हैं। बैकलैश 2024 में सोलो सिकोआ और टामा टोंगा बनाम रैंडी ऑर्टन एवं केविन ओवंस मैच देखने को मिला था लेकिन द ब्लडलाइन ने यह मुकाबला चीटिंग से जीत लिया था। वो पिछले हफ्ते रैंडी ऑर्टन को बचाने के लिए आए थे। उन्हें लंबे समय से कोई टाइटल मैच नहीं मिला है। ऐसे में क्रिएटिव टीम को कोडी रोड्स और केविन ओवंस की स्टोरीलाइन शुरू करनी चाहिए, क्योकि वो टाइटल मैच डिजर्व करते हैं।
#1) रैंडी ऑर्टन
WWE में रैंडी ऑर्टन ने शुरुआत से ही भयानक प्रदर्शन करते हुए लोगों को प्रभावित किया है। उन्होंने कुल 18 महीनों के बाद पीठ की गंभीर चोट से रिकवर करते हुए वापसी की थी। द वाइपर मेन रोस्टर में तगड़ा प्रदर्शन कर रहे हैं और लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं। हालांकि, King of the Ring टूर्नामेंट के फाइनल में गुंथर के खिलाफ द वाइपर को हार का सामना करना पड़ा। WWE ने रैंडी ऑर्टन को कोडी रोड्स की स्टोरीलाइन में लाना चाहिए, जिससे चैंपियनशिप मुकाबले में चार चांद लग़ सकते हैं, जोकि लोगों को काफी पसंद आएगा।