ये हैं वो 3 WWE रेसलर्स जिनका कॉन्ट्रैक्ट जल्द ही समाप्त होने वाला है 1

WWE: WWE में सुपरस्टार्स का रिटेन और रिलीज देखने को मिलता रहता है। आपको बता दें कि इन-रिंग प्रदर्शन और लोकप्रियता के आधार पर रेसलर्स के कॉन्ट्रैक्ट को आगे बढ़ाया जाता है, नहीं तो WWE के द्वारा कुछ समय के लिए रिलीज कर दिया जाता है। साल 2024 में कंपनी के द्वारा भारतीय सुपरस्टार्स समेत कई दिग्गजों को रिलीज किया गया था। हालांकि, यह सिलसिला चलते रहता है। तो आइए इस आर्टिकल में हम 3 रेसलर्स को लेकर बात करेंगे, जिसका कॉन्ट्रैक्ट बहुत जल्द खत्म होने वाला है।

यह भी पढ़े: WWE SmackDown, 31 मई 2024 प्रिव्यू: सभी मैचकार्ड, रोचक तथ्य, भारतीय समयानुसार लाइव कब और कहाँ देखें?

#3) ड्रू मैकइंटायर

WWE Clash at the Castle 2024 में डेमियन प्रीस्ट बनाम ड्रू मैकइंटायर के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मुकाबला देखने को मिलेगा। आपको बता दें कि उन्होंने मेनिया 40 में सैथ को पिन करते हुए चैंपियनशिप को अपने नाम किया था लेकिन MITB विजेता ने पिन करते हुए कुछ ही सेकेंड्स में उनके सपने को ध्वस्त कर दिया था। कुछ रिपोर्ट्स में खुलासा किया गया है कि स्कॉटिश वॉरियर का कॉन्ट्रैक्ट 2025 से पहले खत्म होने वाला है।

#2) अल्फ़ा अकादमी लीडर चेड गेबल

WWE में अल्फ़ा अकादमी के लीडर चेड गेबल को लगातार चैंपियनशिप मुकाबले में हार झेलना पड़ा। उन्होंने किंग एंड क्वीन ऑफ द रिंग टूर्नामेंट में ट्रिपल थ्रेट मैच लड़ा था, जिसमें उन्होंने सैमी जेन और ब्रॉन्सन रीड का सामना किया था। उन्होंने लगभग 8 साल पहले मेन रोस्टर में वापसी की थी। उनका कॉन्ट्रैक्ट 7 जून 2024 को समाप्त होने वाला है।

#1) पूर्व WWE वीमेंस सुपरस्टार बैकी लिंच

WWE King and Queen of the Ring टूर्नामेंट 2024 में बैकी लिंच बनाम लिव मॉर्गन के बीच वीमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मुकाबला मिला था। इसमें द मैन को विवादित हार मिली थी जिस वजह से इस हफ्ते रॉ में स्टील केज मैच देखने को मिला और उनको एक बार फिर से हार मिली। आपको बता दें कि बैकी ने जुलाई 2021 में WWE में वापसी की थी और उनका कॉन्ट्रैक्ट तीन साल का था, जोकि 1 जून 2024 को समाप्त होने वाला है। इस वजह से आने वाले समय में कॉन्ट्रैक्ट को लेकर जानकारी मिलेंगी।

यह भी पढ़े: VIDEO: Roman Reigns फैंस के लिए आ गई खुशखबरी! WWE में बहुत जल्द करेंगे वापसी, ट्रेनिंग का वीडियो हुआ वायरल